Mumbai , 2 अगस्त . मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में Mumbai पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने अदालत में चार्जशीट दाखिल की. 7000 पन्नों की चार्जशीट में दो आरोपियों की गिरफ्तारी और 11 आरोपियों को अभी भी वांटेड बताया गया है.
Mumbai पुलिस की ईओडब्ल्यू ने मीठी नदी सफाई घोटाले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया, लेकिन अदालत ने अभी तक इस मामले पर संज्ञान नहीं लिया है. दो गिरफ्तार आरोपी केतन कदम और जय जोशी के खिलाफ यह चार्जशीट दाखिल की गई है. इस मामले में 11 अन्य लोगों को वांटेड बताया गया है. इस दस्तावेज में 15 गवाहों के बयान भी दर्ज किए गए हैं.
ईओडब्ल्यू के अनुसार, कथित घोटाले में नदी सफाई मामले में 65 करोड़ रुपए की हेराफेरी शामिल है. दो आरोपी केतन कदम और जय जोशी पर इस योजना में अपनी भूमिका के लिए 9 करोड़ रुपए कमीशन लेने का आरोप है.
आरोप पत्र में आगे कहा गया है कि दोनों आरोपियों ने ठेकेदार भूपेंद्र पुरोहित के लिए वार्षिक सफाई के टेंडर हासिल करने में बिचौलियों की भूमिका निभाई. उन्होंने कथित तौर पर बीएमसी के अधिकारियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने की साजिश रची कि टेंडर पुरोहित को मिले. पुलिस ने यह भी दावा किया है कि कदम और जोशी घोटाले के तहत फर्जी समझौता ज्ञापन बनाने में भी शामिल थे.
–
डीकेपी/एएस
The post मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में मुंबई पुलिस की ईओडब्ल्यू ने दाखिल की 7000 पन्नों की चार्जशीट appeared first on indias news.
You may also like
Union Bank SO Recruitment 2025: वेल्थ मैनेजर पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
फिलीपींस ने आतंक के खिलाफ जताई भारत के साथ खड़े रहने की प्रतिबद्धता, पीएम मोदी ने जताया आभार
सनील शेट्टी को नई पीढ़ी करती है प्रेरित, बोले-इनसे सीख रहा मैं बहुत कुछ
ˈबुढ़ापा रहेगा दूर कोसों दूर चेहरे पर चमक और शरीर में ताकत के लिए रात में करें इसका सेवन
Health Tips: रात में बिस्तर पर जाने से पहले खाले आप भी दूध में भिगे हुए 2 खजूर, फिर देखें क्या होता हैं...