कुरनूल, 16 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने Thursday को आंध्र प्रदेश के कुरनूल में लगभग 13,430 करोड़ रुपए की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. इस अवसर पर आंध्र प्रदेश के Chief Minister एन चंद्रबाबू नायडू ने Prime Minister मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे समर्पण और निष्ठा भाव से देश की सेवा कर रहे हैं.
सीएम चंद्रबाबू नायडू ने मंच पर हिंदी में भाषण दिया, जिससे लोगों का ध्यान उनकी ओर केंद्रित रहा. उन्होंने कहा कि हम सब श्रीशैलम श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी से प्रार्थना करते हैं कि वे Prime Minister Narendra Modi को देश की निरंतर प्रगति करने की शक्ति दें और हमारा विकसित India का सपना पूरा करें.
साथ ही उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए जीत का दावा किया. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार में एनडीए की जीत होगी और इसी तरह Prime Minister मोदी की विजय यात्रा आगे बढ़ती रहेगी.
इसके बाद उन्होंने अंग्रेजी भाषण में देते हुए कहा कि पीएम मोदी यूनिक लीडर हैं. वे समर्पण भाव से देश की सेवा कर रहे हैं. 21वीं सदी मोदी की सदी होगी. सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आगे कहा कि हमने कई प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया, लेकिन मैंने पीएम मोदी जैसा नेता नहीं देखा. वे बिना ब्रेक के लगातार काम करते हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में India को दुनिया में सम्मान मिल रहा है. दुनिया में India प्रोग्रेसिव और मजबूत हुआ.
इससे पहले Prime Minister मोदी ने नंदयाल जिले में श्रीशैलम स्थित श्री भ्रमरम्बा मल्लिकार्जुन स्वामी वरला देवस्थानम में पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी ने पंचमुरलु से भगवान का रुद्राभिषेक भी किया. इस दौरान उनके साथ Chief Minister एन चंद्रबाबू नायडू और उपChief Minister पवन कल्याण मौजूद थे. मल्लिकार्जुन स्वामी मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों और 52 शक्तिपीठों में से एक है.
पीएम मोदी ने कहा कि 12 ज्योतिर्लिंगों में, भगवान सोमनाथ और भगवान मल्लिकार्जुन का नाम आरंभ में एक साथ आता है. उन्होंने कहा कि “यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे Gujarat के सोमनाथ की पावन भूमि पर जन्म मिला, मुझे काशी में बाबा विश्वनाथ की भूमि की सेवा करने का अवसर मिला और अब श्रीशैलम का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है.”
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश को सही दृष्टि और नेतृत्व की आवश्यकता है. Prime Minister ने कहा कि आज, चंद्रबाबू नायडू गरु और पवन कल्याण गरु जैसे नेताओं के साथ, आंध्र प्रदेश के पास केंद्र Government का पूर्ण समर्थन के साथ-साथ दूरदर्शी नेतृत्व भी है.
–
डीकेपी/
You may also like
धमतरी : भारत आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो रहा है : टंकराम वर्मा
रांची नगर निगम और पुलिस ने सदर अस्पताल के आसपास चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
एकता कपूर कलयुग की मीरा हैं 49 की होने के` बावजूद इस एक्टर की वजह से आज तक नहीं की शादी
किडनी की पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन` देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय
पंजाब: सीबीआई ने आईपीएस के घर से बरामद किए 5 करोड़ नकद व गहने