Next Story
Newszop

नोएडा: नशे की तस्करी के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाइयां, भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

Send Push

नोएडा, 16 जुलाई . गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के दो अलग-अलग थानों की पुलिस टीमों ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है.

इन अभियुक्तों के पास से कुल 2 किलो 400 ग्राम गांजा बरामद किया गया है. दोनों गिरफ्तारियां गुप्त सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर की गईं. पहली कार्रवाई थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने की है. जानकारी के मुताबिक 16 जुलाई को थाना एक्सप्रेस-वे पुलिस ने सर्विस रोड, सेक्टर-168 नोएडा से गांजा की बिक्री करने वाले आरोपी अमित चौहान (निवासी ग्राम पाली, बागपत, वर्तमान पता ग्राम छपरौली, सेक्टर-168 नोएडा) को गिरफ्तार किया. अभियुक्त के कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अमित चौहान पर पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और आबकारी एक्ट के अंतर्गत कुल 5 मुकदमे शामिल हैं. दूसरी कार्रवाई में थाना सेक्टर-20 पुलिस ने एक दिन पहले, 15 जुलाई को थाना सेक्टर-20 पुलिस ने निठारी क्षेत्र से एक शातिर गांजा तस्कर शाहरुख उर्फ फैजल (निवासी गुलावटी, बुलंदशहर; वर्तमान पता ऐच्छर, थाना बीटा-2, गौतमबुद्ध नगर) को गिरफ्तार किया. उसके पास से 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया.

शाहरुख का आपराधिक इतिहास और भी लंबा और संगीन है. उसके खिलाफ कुल 17 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, हथियार कानून, गैंगस्टर एक्ट और एनडीपीएस एक्ट की धाराएं शामिल हैं. उसकी गतिविधियां बुलंदशहर, गाजियाबाद और नोएडा के कई थाना क्षेत्रों में फैली हुई हैं.

गौतमबुद्ध नगर पुलिस का कहना है कि ड्रग्स और अवैध नशे के कारोबार पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया है कि नशे के सौदागरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. यह कार्रवाई आने वाले दिनों में और तेज की जाएगी ताकि युवाओं को नशे की गिरफ्त में जाने से रोका जा सके.

पीकेटी/डीएससी

The post नोएडा: नशे की तस्करी के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाइयां, भारी मात्रा में गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now