वाशिंगटन, 25 अक्टूबर . अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि दक्षिण कोरिया के साथ ट्रेड डील “फाइनल होने के काफी करीब है”.
ट्रंप ने Friday को एयर फोर्स वन में एक प्रेस मीटिंग में ये बातें कहीं, जब वह अपनी एशिया यात्रा के तहत मलेशिया जा रहे थे. इस यात्रा में वह दक्षिण कोरिया और जापान भी जाएंगे. सोल और वाशिंगटन, जुलाई में हुए समझौते के तहत कोरिया के 350 बिलियन अमेरिकी डॉलर के निवेश के वादे को कैसे लागू किया जाए, इस पर मतभेदों को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं.
व्हाइट हाउस पूल रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा, “यह फाइनल होने के काफी करीब है. अगर वे तैयार हैं, तो मैं भी तैयार हूं.”
Friday को अलग ऑनलाइन ब्रीफिंग में एक सीनियर अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि अमेरिका दक्षिण कोरिया के साथ एक ट्रेड डील को “पक्का” करने के लिए उत्सुक है बस सोल के सही जवाब का इंतजार है.
दोनों देशों ने जुलाई के आखिर में अपना ट्रेड डील किया था, जिसके तहत सोल ने अमेरिका में 350 बिलियन डॉलर का निवेश करने का वादा किया था, साथ ही वाशिंगटन के दक्षिण कोरियाई ऑटो पर अपने “रेसिप्रोकल” टैरिफ और सेक्टर-स्पेसिफिक ड्यूटी को 25 प्रतिशत से घटाकर 15 प्रतिशत करने के समझौते के बदले में कई और वादे भी किए थे.
लेकिन यह डील अभी तक लागू नहीं हुई है क्योंकि कई मुश्किल पॉइंट्स पर मतभेदों को सुलझाने के लिए बातचीत चल रही है, जिसमें इन्वेस्टमेंट पैकेज को कैसे फंड किया जाए, यह भी शामिल है.
पिछले कुछ हफ्तों में, दक्षिण कोरिया के शीर्ष अधिकारी, जिनमें President के चीफ ऑफ स्टाफ फॉर पॉलिसी किम योंग-बीओम, वित्त मंत्री कू यून-चेओल और उद्योग मंत्री किम जंग-क्वान शामिल हैं, कई बार वाशिंगटन का दौरा कर चुके हैं, जो इस डील को फाइनल करने के लिए सोल की बढ़ी हुई कोशिशों को दिखाता है.
–
केआर/
You may also like

Chatth Puja Sunrise Time: झारखंड में कब-कितने बजे दर्शन देंगे सूर्य देवता, देखें देवघर से सिमडेगा तक का टाइम टेबल

बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है दिल्ली पुलिस, डबल एनकाउंटर में 4 कुख्यात अपराधियों को दबोचा

Russian Oil Cuts: भारत के हाथ से ये 'खजाना' छिन जाने का डर... अमेरिका और चीन कहीं मिलकर सेट न कर दें फील्डिंग?

SUV सेगमेंट में बड़ा धमाका! 10 नई कॉम्पैक्ट SUV होंगी लॉन्च, पेट्रोल, EV और हाइब्रिड सब कुछ

जब औरंगज़ेब ने की मुग़ल साम्राज्य के पतन की भविष्यवाणी - विवेचना




