बीजिंग, 21 मई . हाल ही में चाइना मीडिया ग्रुप के अधीन केंद्रीय न्यूजरीड एंड डॉक्यूमेंट्री फिल्म स्टूडियो ग्रुप द्वारा बनी डॉक्यूमेंट्री फिल्म फैब्रिक ऑफ लाइव्स का प्रदर्शन चीनी सिनेमाघरों में हुआ. इस फिल्म में चीन के शिनच्यांग के दक्षिण भाग में स्थित अवाटी जिले में कपास रोपने वाले दो परिवारों की कहानी का वर्णन किया गया.
ध्यान रहे शिनच्यांग के कपास का उत्पादन चीन के कपास के कुल उत्पादन का 90 प्रतिशत से अधिक है. वहां लाखों किसानों का जीवन कपास से घनिष्ठ रूप से जुड़ा है. अवाटी जिला श्रेष्ठ कपास के लिए प्रसिद्ध है. वर्ष 2021 और 2023 में दो बार वहां शूटिंग टीम आईं और शूटिंग टीम के सदस्यों ने स्थानीय किसानों के श्रम, आकांक्षा, कठिनाई और उपलब्धियों को रिकॉर्ड किया.
इस फिल्म ने न सिर्फ किसानों के कपास रोपने और बेचने की कहानी सुनाई, बल्कि उनके असली जीवन के दृश्य, सीधा-साधा पारिवारिक जीवन और अपनी मेहनत से सुखमय जीवन के अनुसरण का बखान भी किया.
फिलहाल, फैब्रिक ऑफ लाइव्स अवाटी जिले में भी प्रदर्शित की गई. वहां के किसान इस फिल्म के पहले जत्थे के दर्शक बने.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
The post first appeared on .
You may also like
नफरत और झूठ पर टिका पाकिस्तान, शुरू से झूठ की ही खेती करता रहा है पड़ोसी
Explainer: उत्तर प्रदेश में बिजली सस्ती होगी या महंगी? जबरदस्त कंफ्यूजन क्यों फैल गया, जानिए
आंध्र प्रदेश में म्यांमार और कंबोडिया स्टाइल की साइबर ठगी का भंडाफोड़, 100 से अधिक युवक-युवतियां हिरासत में
अमेरिका के गोल्डन डोम डिफेंस सिस्टम से घबराया चीन, मिसाइल शील्ड प्रोग्राम को बंद करने की मांग, जानें बताया क्या बड़ा खतरा
बिहार में प्रेमिका ने चलती ट्रेन में प्रेमी से की शादी, गांव में मची हलचल