Patna, 10 अक्टूबर . सीमांचल क्षेत्र में जेडीयू के कद्दावर नेता संतोष कुशवाहा ने Friday को राजद का दामन थाम लिया. राजद नेता और पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव ने पार्टी में उनका स्वागत किया. वहीं, संतोष कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू में अब कुशवाहा जाति की कोई पूछ नहीं रह गई है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा सिर्फ दरबान की भूमिका में हैं.
माना जा रहा है कि संतोष कुशवाहा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. वे धमदाहा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं. राजद ने भी उन्हें इस सीट से उम्मीदवार बनाने की तैयारी लगभग पूरी कर ली है. इसके साथ चाणक्य प्रकाश, राहुल शर्मा, और अजय कुशवाहा भी राजद में आए हैं.
इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार का यह अंतिम चुनाव है. संतोष कुशवाहा ने सही समय पर सही निर्णय लिया है. संतोष कुशवाहा ने कहा कि लालू यादव गरीबों के नेता और तेजस्वी यादव युवा नेता हैं. तेजस्वी यादव ठीक कह रहे हैं कि नीतीश कुमार की जमीन उनके हाथ से निकल चुकी है. कुछ दिन में जनता दल यू समाप्त हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि जो लोग चुनाव हार जाते हैं, वे बिहार Government के मंत्री बन जाते हैं और राज्यसभा चले जाते हैं. पिछड़ा समाज के लोगों को और खासकर के लव-कुश के लोगों को छोड़ दिया जाता है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में तेजस्वी यादव की Government बनेगी.
वहीं, राहुल शर्मा ने कहा कि बेरोजगारी पिछड़ा, अति पिछड़ा और महादलित जितना झेल रहा है, उतना कोई नहीं झेल रहा है.
अजय कुशवाहा ने कहा कि तेजस्वी यादव को बिहार और गरीबों की चिंता है. बिहार में तेजस्वी यादव को लाने की जरूरत है.
भारतीय निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके तहत Friday से पहले चरण के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई.
India निर्वाचन आयोग ने पहले चरण के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर (Friday) निर्धारित की है. 18 अक्टूबर को नामांकन की जांच होगी. अभ्यर्थियों के नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर रखी गई है.
–
एमएस/एबीएम
You may also like
IND-W vs AUS-W Match Prediction, ICC Women's World Cup 2025: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
सिर्फ 12 पारियों में शुभमन गिल ने कर ली विराट कोहली की बराबरी, टेस्ट कप्तानी में बना दिया महारिकॉर्ड
Sports News- ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी विराट-रोहित की जंग, जानिए कौन हैं किससे आगे
UKSSSC Graduate Level Exam Cancelled : UKSSSC स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द, पेपर लीक के बाद सीएम पुष्कार सिंह धामी ने की कार्रवाई
भारत बनाम वेस्टइंडीज : बतौर कप्तान इस मामले में कोहली की बराबरी पर पहुंचे गिल