दुबई, 30 अप्रैल . सिलहट में पहले टेस्ट में बांग्लादेश पर जिम्बाब्वे की ऐतिहासिक तीन विकेट की जीत ने आईसीसी पुरुष टेस्ट खिलाड़ी रैंकिंग के कुछ हिस्सों को फिर से लिख दिया है. इस मामले में सबसे आगे तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजरबानी हैं, जिन्होंने मैच में नौ विकेट चटकाए और न केवल उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलाया, बल्कि टेस्ट गेंदबाजों के बीच उन्हें एलीट गेंदबाजों की सूची में पहुंचा दिया.
705 अंकों की नई करियर-सर्वश्रेष्ठ रेटिंग के साथ, मुजरबानी टेस्ट क्रिकेट में 700 अंकों के आंकड़े को पार करने वाले इतिहास के केवल दूसरे जिम्बाब्वे के गेंदबाज बन गए हैं – एक दुर्लभ उपलब्धि जो उन्हें शीर्ष ब्रैकेट में मजबूती से रखती है. उनके प्रयास ने उन्हें नवीनतम आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में चार स्थान ऊपर उठाकर 15वें स्थान पर पहुंचा दिया. सूची में शीर्ष पर केवल भारत के जसप्रीत बुमराह बने हुए हैं.
जिम्बाब्वे के जश्न में बाएं हाथ के स्पिनर वेलिंगटन मसकाद्जा ने दो साल से अधिक समय के बाद टेस्ट क्षेत्र में यादगार वापसी की. मसकाद्जा ने सिलहट टेस्ट में पांच विकेट चटकाए और टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में संयुक्त 68वें स्थान पर वापस आ गए.
लेकिन सिलहट टेस्ट एकतरफा नहीं था – हार के बावजूद बांग्लादेश के कई खिलाड़ियों को रैंकिंग तालिका में फायदा हुआ. अनुभवी ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज, जिन्होंने दोनों पारियों में 10 विकेट लिए, टेस्ट गेंदबाजों में चार पायदान ऊपर चढ़कर 26वें स्थान पर पहुंच गए.
बल्लेबाजी विभाग में, बांग्लादेश के शीर्ष क्रम के खिलाड़ियों के लिए यह लगातार बढ़त का सप्ताह रहा. मोमिनुल हक की 56 और 47 रनों की संयमित पारी ने उन्हें टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच पायदान ऊपर चढ़कर 48वें स्थान पर पहुंचा दिया, जबकि उभरते हुए बल्लेबाज जैकर अली दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ने के बाद 10 पायदान की महत्वपूर्ण छलांग लगाकर 50वें स्थान पर पहुंच गए. कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और 40 और 60 रन की पारी के बाद चार पायदान ऊपर 53वें स्थान पर पहुंच गए.
सिलहट टेस्ट में दो अर्धशतक जड़ने वाले जिम्बाब्वे के ब्रायन बेनेट ने शीर्ष 100 में अपनी शुरुआत की और 90वें स्थान पर पहुंच गए. दबाव में उनका धैर्य और बेहतरीन स्पिन और तेज गेंदबाजी के खिलाफ लंबी पारी खेलने की क्षमता ने उन्हें जिम्बाब्वे के बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक बना दिया.
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट 895 अंकों के साथ टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं.
–
आरआर/
The post first appeared on .
You may also like
गुरुवार को धाम पहुंचेगी बाबा केदार की डोली, दो मई को खुलेंगे कपाट
पूसीरे मजदूर यूनियन के महासचिव पद पर अवैध नियुक्ति का आरोप
महापौर ने एमसीडी के पार्कों की समस्याओं पर उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की
सिद्धार्थ बने सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष
हमारा देश व सरकार हर दुष्टता का जबाब देने में सक्षम : आशीष पटेल