New Delhi, 9 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi ने इजरायल और हमास के बीच हुए शांति समझौते पर Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया और उन्हें बधाई दी. इस पर इजरायली Prime Minister ने भी पीएम मोदी का धन्यवाद किया.
इजरायल Prime Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि भारतीय Prime Minister ने कहा कि Prime Minister नेतन्याहू हमेशा से उनके घनिष्ठ मित्र रहे हैं और उनके बीच की मित्रता सदैव बनी रहेगी. Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू ने इजराइल राज्य के प्रति उनके समर्थन के लिए भारतीय Prime Minister का धन्यवाद किया और दोनों ने घनिष्ठ सहयोग जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.
इससे पहले Prime Minister Narendra Modi ने इजरायल और हमास के बीच हुए शांति समझौते का स्वागत किया. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि उन्होंने अमेरिका के President डोनाल्ड ट्रंप की गाजा पीस प्लान के तहत हुई प्रगति पर बधाई देने के लिए अपने मित्र Prime Minister बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया.
उन्होंने कहा कि हम बंधकों की रिहाई और गाजा के लोगों को मानवीय सहायता बढ़ाने पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं. इस बात पर जोर दिया कि दुनिया में कहीं भी किसी भी रूप या स्वरूप में आतंकवाद अस्वीकार्य है.
इससे पहले Prime Minister मोदी ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर एक पोस्ट में कहा, “हम President ट्रंप के ‘पीस प्लान’ के पहले चरण पर हुए समझौते का स्वागत करते हैं. यह Prime Minister नेतन्याहू के सशक्त नेतृत्व का भी प्रतीक है.”
–
डीकेपी/
You may also like
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों` चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठाते` फूल जाएंगी आपकी सांसे देखें तस्वीरें
11 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : कार्यक्षेत्र में पाएंगे उन्नति, परिवार का मिलेगा सहयोग
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत से सांप का` जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
11 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मुश्किलों का करेंगे सामना, कार्यक्षेत्र में रहें सतर्क