Mumbai , 10 सितंबर . मशहूर सिंगर नेहा का हाल ही में डिनो मोरिया के साथ गाना ‘तू प्यासा है, मैं पानी सनम’ रिलीज हुआ था. अब गायिका ने गाने पर वीडियो बनाई है, जिसे उन्होंने social media पर पोस्ट किया.
वीडियो में नेहा और डिनो की जोड़ी गाने के बोल पर धमाकेदार डांस मूव्स करती नजर आ रही है.
वीडियो की शुरुआत में नेहा डिनो को डांस के लिए उकसाती हैं और खुद शानदार डांस मूव्स करने लगती हैं. उनके एनर्जेटिक मूव्स देखकर डिनो भी खुद को रोक नहीं पाते और नेहा के साथ कदम मिलाते हुए डांस करने लगते हैं. दोनों की केमिस्ट्री और डांस मूव्स ने फैंस का दिल जीत लिया है.
इस वीडियो में भी नेहा का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज छाया हुआ है, जबकि डिनो का स्टाइलिश लुक गाने की रौनक को बढ़ा रहा है.
लुक की बात करें तो नेहा ने व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक पैंट पहना है, जो उनके स्टाइलिश और ट्रेंडी अवतार को बखूबी दर्शाता है. वहीं, डिनो ने ब्लैक शर्ट और पैंट में अपना क्लासिक चार्म बिखेरा है. नेहा ने वीडियो के कैप्शन में कुछ नहीं लिखा, बस दो ब्लैक एंड व्हाइट इमोजी डाले, जो उनके और डिनो के लुक के साथ परफेक्टली मेल खाते हैं.
‘तू प्यासा है, मैं पानी सनम’ एक रोमांटिक और एनर्जेटिक गाना है, जिसमें नेहा का सिजलिंग अवतार देखने लायक है. गाने का म्यूजिक और बीट्स युवाओं को खूब पसंद आ रहा है. डिनो मोरिया की मौजूदगी ने गाने को और भी आकर्षक बना दिया है.
इस गाने को यूट्यूब और अन्य म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज किया गया है और इसे अब तक 5.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
टोनी कक्कड़ ने गाने को लिखने के साथ-साथ संगीतबद्ध भी किया है. इस गाने को आदिल शेख ने डायरेक्ट किया है. इसकी कोरियोग्राफी मोहित और सेरेन ने की है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like
LIC जीवन लाभ: फिक्स्ड डिपॉजिट से कहीं ज्यादा रिटर्न, जानिए कैसे बनाएं मोटा फंड!
रांची में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक अपराधी घायल, दो अन्य गिरफ्तार, कई हथियार बरामद
खुशखबरी! 150 साल तक जिंदा रह सकेगा इंसान! आप भी जानें तरीका
Video: लोको पायलट पति को नहीं मिली छुट्टी तो रेलवे स्टेशन पर ही करवा चौथ मनाती नजर आई महिला, वीडियो वायरल
Ahoi Ashtami Vrat Katha: अहोई अष्टमी व्रत कथा, इसके पाठ से अहोई माता होंगी प्रसन्न