Bhopal , 21 जुलाई . पश्चिम मध्य रेलवे के अधीन आने वाले मध्य प्रदेश के Bhopal मंडल ने स्पीडो विजन साॅफ्टवेयर विकसित किया है, जो रेल गाड़ियों के लोको पायलटों की ड्राइविंग रिपोर्ट तैयार करता है.
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में बताया गया है कि Bhopal रेल मंडल ने स्पीडो विजन नामक आधुनिक सॉफ्टवेयर बनाया है जो लोकोमोटिव स्पीडोमीटर डेटा का तेज, सटीक और स्वचालित विश्लेषण कर संचालन रिपोर्ट कुछ मिनटों में तैयार करने में सक्षम है. यात्रियों की सुरक्षा, संचालन में पारदर्शिता और लोको पायलट की कार्यप्रणाली में जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण तकनीकी पहल मानी जाती है. यह सॉफ्टवेयर मंडल के इन-हाउस प्रयासों से एक माह में विकसित किया गया है.
बताया गया है कि स्पीडो विजन सॉफ्टवेयर की कार्यप्रणाली अत्यंत सहज एवं प्रभावी है. यह लोकोमोटिव स्पीडोमीटर से प्राप्त डेटा की एक्सेल फाइल को सेकंडों में प्रोसेस कर ग्राफिकल रिपोर्ट तैयार करता है, जिसमें तारीख, समय, गति, दूरी, ब्रेकिंग पैटर्न, ओवरस्पीड, और ब्रेक पावर टेस्ट जैसी प्रमुख जानकारियां शामिल होती हैं. यह विश्लेषण पूर्णतया स्वचालित और त्रुटिरहित होता है, जिससे पहले की मैनुअल प्रक्रिया की तुलना में समय और संसाधनों की बड़ी बचत होती है.
बताया है कि Bhopal मंडल में प्रतिदिन औसतन 13 फ्लॉपी का विश्लेषण किया जाता है और हर महीने करीब 400 स्पीडोमीटर डेटा को डाउनलोड कर लोको पायलट की कार्यशैली की समीक्षा की जाती है. यदि विश्लेषण में किसी प्रकार की चूक, गति सीमा का उल्लंघन या संचालन व्यवहार में असामान्यता पाई जाती है, तो संबंधित लोको पायलट को लोको निरीक्षकों द्वारा काउंसलिंग दी जाती है और आवश्यकतानुसार पुनः प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है.
रेलवे अधिकारियों का मानना है कि यह तकनीक न केवल ट्रेन संचालन की सुरक्षा और विश्वसनीयता को सशक्त बनाएगी, बल्कि लोको पायलटों के प्रशिक्षण, दक्षता और जिम्मेदारी को भी नया आयाम देगी. आने वाले समय में इस मॉडल को भारतीय रेलवे के अन्य मंडलों में भी लागू करने की योजना है.
–
एसएनपी/डीएससी
The post भोपाल मंडल ने विकसित किया ट्रेन पर निगरानी रखने वाला सॉफ्टवेयर appeared first on indias news.
You may also like
रावण का कौशल्या का अपहरण: एक अनसुनी कहानी
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang), 22 जुलाई 2025 : आज भौम प्रदोष व्रत, जानें शुभ मुहूर्त कब से कब तक
पेट के कीड़ों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
बॉयफ्रेंड के साथ संबंध बनाने के बाद हो गयी नाबालिग लड़की की मौत, संबंध बनाने के दौरान हुई थी ब्लीडिंग`
Delhi NCR Night Life NCR की इन 6 जगहों पर लगा रहता है लड़के लड़कियों का जमावड़ा, आधी रात तक चलती है रंगीन पार्टी`