रायपुर, 15 अगस्त . छत्तीसगढ़ के Chief Minister विष्णु देव साय ने Friday को बताया कि राज्य के गठन के 25 साल पूरे होने के अवसर पर सरकार रजत समारोह का आयोजन करेगी. साथ ही उन्होंने, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रदेशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि मैं सभी प्रदेश के लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देना चाहूंगा. आज का दिन हम सभी भारतीयों के लिए अहम है, जिसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के गठन को 25 साल पूरे होने जा रहे हैं. जिसे देखते हुए हम रजत समारोह कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहे हैं. इसका शुभारंभ आज ही हुआ है. यह फरवरी तक चलेगा. इसमें विभिन्न विभागों के लोग शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में वो सभी लोग शामिल होंगे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई में हिस्सा लिया था. निश्चित तौर पर हम उन लोगों की भूमिका को कमतर नहीं आंक सकते हैं, जिन्होंने देश की आजादी में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया. आज का दिन उन्हीं लोगों के अमूल्य योगदान को याद करने का दिन है. आज पूरा प्रदेश ऐसे लोगों को याद कर रहा है.
Chief Minister ने कहा कि आजादी की लड़ाई में अपना सबकुछ न्योछावर कर देने वाले लोगों की तस्वीर भी दिखाई जाएगी. मैंने भी कई लोगों का पहले सिर्फ नाम ही सुना था. लेकिन, मुझे इस खास मौके पर इन्हें देखने का सौभाग्य भी मिलेगा. यह सबकुछ संस्कृति विभाग के लोगों ने किया है. इस विभाग ने उन सभी लोगों को तस्वीरों के रूप में तब्दील करने का काम किया है, जिन्होंने आजादी दिलाने की दिशा में अपना सबकुछ न्योछावर कर दिया था.
इससे पहले, Chief Minister विष्णु देव साय ने अपने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट करके स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी थी. उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता दिवस का यह दिन अत्यंत पवित्र है. इसी दिन हमने गुलामी की बेड़ियों को तोड़कर एक नए और स्वतंत्र भारत में कदम रखा था. हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने वर्षों तक अंग्रेज़ों के विरुद्ध संघर्ष किया. अपने बलिदान, तपस्या और संघर्ष से हमारे पुरखों ने हमें आज़ादी का अमूल्य उपहार दिया. अब इसे सहेजने और अपने देश को संवारने की जिम्मेदारी हम सभी की है. सभी स्वाधीनता सेनानियों को सादर नमन.”
–
एसएचके/एएस
You may also like
मजेदार जोक्स: बताओ, 'अंधा' क्या होता है?
Janmashtami 2025: भगवान श्रीकृष्ण को लगाया जाता हैं 56 भोग, आप भी करने पूरी सामग्री को....
Teeth Care Tips- स्वस्थ और स्वच्छ दांतों के लिए हमें प्रतिदिन कितनी देर ब्रश करना चाहिए, आइए जानें
सेहतमंद मेटाबॉलिज्म के लिए रोजाना करें ये 5 योगासन, तेजी से घटेगा वजन
इमरान ताहिर की टीम की CPL 2025 में धमाकेदार शुरूआत, मैकडरमोट और होप के दम पर पैट्रियट्स को 5 विकेट से रौंदा