जोधपुर, 28 सितंबर . उत्तर प्रदेश में ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर-बैनर को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक बाबा बालक नाथ ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने इसे विरोधी पार्टियों का षड्यंत्र करार दिया.
बाबा बालक नाथ ने से बातचीत के दौरान कहा कि देश में अच्छा माहौल है. ‘आई लव मोहम्मद’ विवाद Political पार्टियों द्वारा रचा गया षड्यंत्र है. प्रदेश Government इस तरह के मामलों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है.
उन्होंने कहा, “विरोधी पार्टियां देश की अखंडता को खंडित कर अराजकता फैलाने का कोशिश कर रही हैं. केंद्र और राज्य Government आपराधिक छवि के लोगों को उनकी ही भाषा में समझाने में सक्षम है. ये लोग देश की प्रगति में बाधक हैं, लेकिन देश आगे बढ़ चुका है. देश की जनता पीएम मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ है.”
उत्तर प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ को मिली धमकी के सवाल पर बाबा बालक नाथ ने कहा कि कई लोग सुर्खियों में बनने के लिए इस तरह के कॉल कर देते हैं.
लेह-लद्दाख में हुए घटनाक्रम के बाद सोनम वांगचुक को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद कई नेता उनके पक्ष में आ रहे हैं. इस पर भाजपा के विधायक ने कहा कि देश में सबसे बड़ा कानून है. सब कानून के दायरे में ही होना चाहिए. ऐसा न करने वाले सामाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया जाता है. कानून के उल्लंघन के बाद ही वांगचुक की गिरफ्तारी हुई है.
उन्होंने विदेशी फंडिंग के सवाल पर कहा कि देश में कहीं ऐसे कई अपराधी पकड़े जाते हैं और जेल की सलाखों में डाल भी जाता है. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो दिखते तो देशभक्त हैं लेकिन विदेशी ताकत से फंडिंग लेते हैं और देश में गलत कर देते हैं.
भाजपा विधायक बाबा बालक नाथ ने Rajasthan Government पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ झूठ का ढोल पीटता है. विपक्ष तो यही चाहता है कि Government की नीतियां और योजनाएं धरातल पर न आएं. Government पिछले दो वर्षों से लगातार युवाओं, किसानों और आमजन के लिए नई योजनाएं ला रही है और जनता तक उनका लाभ पहुंचाया जा रहा है.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
तेज़ पत्ते का काढ़ा है काफ़ी गुणकारी,` जिससे दूर होती हैं कैंसर जैसी ख़तरनाक़ बीमारी, जानिए बनाने की विधि..
अतीत को याद कर आज भी कांप` जाती हैं सनी लियोन कहा – मेरी उम्र बहुत छोटी थी और शरीर पर काले बाल…..
जुबीन गर्ग का आद्यश्राद्ध और श्रद्धांजलि समारोह संपन्न
नवमी पर बारिश से फीकी पड़ी पूजा की रौनक
अनोखे कोर्सेज: सीखें नई स्किल्स और बढ़ाएँ कमाई के मौके