कैमूर, 17 अक्टूबर . बिहार के कैमूर जिले में दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होना है. जैसे-जैसे तारीख नजदीक आ रही है, जिले में Political सरगर्मियां तेज हो गई हैं. Friday को मोहनिया अनुमंडल कार्यालय में रामगढ़ सीट से भाजपा के निवर्तमान विधायक अशोक सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी अनिरुद्ध पाण्डेय के समक्ष दो सेट नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद रहे.
रामगढ़ विधानसभा में कुल 2,85,100 मतदाता हैं, जिनमें पुरुष, महिला और युवा मतदाताओं की संख्या लगभग बराबर बताई जा रही है.
अशोक सिंह ने नामांकन के बाद मीडिया से बात करते हुए कहा कि उपचुनाव हो या आम चुनाव, एनडीए हर बार जनता का आशीर्वाद प्राप्त करेगा. उन्होंने बताया कि आज शुभ मुहूर्त में दो सेट नामांकन पर्चे दाखिल किए गए हैं और कल नामांकन सभा भी आयोजित की जाएगी.
अशोक सिंह ने कहा कि पूरे बिहार में इस समय एनडीए की लहर है. Chief Minister नीतीश कुमार और उपChief Minister सम्राट चौधरी के नेतृत्व में Government ने हर वर्ग तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया है. उन्होंने दावा किया कि बिहार में ऐसा कोई घर नहीं बचा है जो Government की किसी न किसी योजना से लाभान्वित न हुआ हो.
वहीं, विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने आरजेडी को पूरी तरह कमजोर बताया. उन्होंने कहा कि जो परिवार को नहीं संभाल सके, वो बिहार को क्या संभालेंगे. आरजेडी का इस चुनाव में कहीं नामोनिशान नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि इस बार का चुनाव परिणाम 2010 से भी बेहतर होगा और एनडीए पहले से अधिक सीटें जीतकर लौटेगा.
नीतीश कुमार के नेतृत्व पर विश्वास जताते हुए अशोक सिंह ने कहा कि हमारी Government नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है और आगे भी उन्हीं के नेतृत्व में बनी रहेगी. विधायक दल का निर्णय स्पष्ट है कि बिहार की प्रगति एनडीए Government के साथ ही संभव है.
उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ एक सीट का नहीं, बल्कि बिहार की स्थिरता और विकास की दिशा तय करने वाला चुनाव है. जनता जंगलराज को दोबारा लौटते नहीं देखना चाहती. जिन लोगों ने वह दौर देखा या सुना है, वे नहीं चाहेंगे कि बिहार फिर से पिछली स्थिति में लौटे. अशोक सिंह ने कहा कि जनता एक बार फिर एनडीए पर विश्वास जताएगी और रामगढ़ सहित पूरे बिहार में विकास और सुशासन की Government बनेगी.
–
पीआईएम/वीसी
You may also like
पाकिस्तान की बेशर्मी तो देखिए... जिस ट्राई सीरीज से अफगानिस्तान ने वापस लिया नाम वो नहीं होगी रद्द, दुनियाभर में हुई थू-थू
सुहागरात पर मनीषा निकली मनीष, पति शादी के दो साल` थाने पहुंच बोला- मेरी बीवी किन्नर..
कल का मौसम 19 अक्टूबर 2025: छोटी दिवाली पर दिल्ली में धुंध देगी दस्तक... पढ़ें यूपी, बिहार, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत पूरे देश का वेदर अपडेट
IND vs AUS: सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए विराट ओर रोहित के बीच होगी जंग
दिवाली पर पटाखों से ज़्यादा गरजेंगे बादल, छत्तीसगढ़ में बारिश का येलो अलर्ट, फीका पड़ेगा त्योहार?