Next Story
Newszop

बिहार में नीतीश की नहीं, भाजपा की सरकार : कृष्णा अल्लावरु

Send Push

Patna, 30 अगस्त . बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने कहा कि राज्य में नीतीश कुमार की नहीं, भाजपा की सरकार है. ‘वोट चोरी’ से बनी सरकार कभी भी जनता की सेवा नहीं करेगी, जनता का काम नहीं करेगी.

बिहार कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में Saturday को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय और कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने संबोधित किया.

अल्लावरु ने कहा कि जब ‘वोट चोरी’ से सरकार बनेगी तो आपराधिक घटनाएं बढ़ेंगी और जब तक अपराध नहीं घटेगा, तब तक बिहार में निवेश नहीं आएगा और कारखाने नहीं लगेंगे. जब तक ‘वोट चोरी’ होती रहेगी, तब तक पलायन बढ़ता रहेगा.

उन्होंने राहुल गांधी के नेतृत्व में हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के विषय में कहा कि इसका उद्देश्य लोगों को यह समझाना है कि जब तक वोट की चोरी होगी, बिहार में न कमाई होगी, न पढ़ाई की व्यवस्था सुधरेगी और न स्वास्थ्य की स्थिति सुधरेगी. राहुल गांधी इस यात्रा के माध्यम से यह बताने में कामयाब हुए हैं कि ‘वोट चोरी’ से जो सरकार बनेगी, वह जनता के हित में नहीं होगी.

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पांडेय ने बताया कि ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का समापन ‘गांधी से अंबेडकर’ कार्यक्रम से होगा. इस यात्रा का समापन 1 सितंबर को होगा, जिसके तहत राहुल गांधी और तेजस्वी यादव Patna में पदयात्रा करेंगे. इसकी शुरुआत 1 सितंबर को सुबह 10:50 बजे से होगी.

उन्होंने आगे बताया कि सबसे पहले ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सहित सभी महागठबंधन के नेता गांधी मैदान गेट नंबर-1 से होते हुए एसपी वर्मा रोड, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इनकम टैक्स गोलंबर और नेहरू पथ से होते हुए अंबेडकर मूर्ति तक जाएंगे. यहां कार्यक्रम में शामिल लोगों को राहुल गांधी और तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे.

एमएनपी/एबीएम

Loving Newspoint? Download the app now