बीजिंग, 6 जुलाई . चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित सर्बिया के ई763 राजमार्ग के प्रेलिना-पोजेगा खंड के यातायात के लिए खुलने का समारोह 5 जुलाई को सर्बिया के दक्षिण-पश्चिमी शहर लुकानी में आयोजित किया गया.
सर्बियाई राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वुसिक, निर्माण, परिवहन और अवसंरचना मंत्री एलेक्जेंड्रा सोफ्रोनिजेविक और सर्बिया में चीनी राजदूत ली मिंग ने समारोह में शामिल होकर भाषण दिए.
अपने भाषण में वुसिक ने कहा कि ई763 राजमार्ग का प्रेलिना-पोजेगा खंड सर्बिया में सबसे महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजनाओं में से एक है. यातायात के लिए इस राजमार्ग का खुलना इस बात का प्रतीक है कि सर्बिया एक आधुनिक और सुरक्षित राजमार्ग प्रणाली वाले देश में बदल रहा है. हमने अपने चीनी मित्रों के साथ उनकी तकनीक और हमारे दृढ़ संकल्प के आधार पर सभी चुनौतियों को दूर किया.
ली मिंग ने अपने भाषण में कहा कि बेलग्रेड और मोंटेनेग्रो में बार हार्बर बंदरगाह को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण यातायात धमनी के रूप में ई763 राजमार्ग का बहुत महत्व है. प्रीलिना-पोजेगा खंड के खुलने से इस क्षेत्र में यातायात की स्थिति में काफी सुधार होगा और सम्बंधित क्षेत्रों के आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक गोल्डमैन सैक्स के वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त
झामुमो अपनी असफलता छिपाने के लिए केंद्र पर अनर्गल आरोप लगा रही : प्रतुल
कांग्रेस के नए जिला और महानगर पदाधिकारियों ने संभाला पदभार, प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने दिलाई शपथ
जनता दर्शन में पहुंची विधवा के बच्चों का डीएम ने स्कूल में कराया दाखिला, परिवार को दी मूलभूत सुविधाएं
सीएसजेएमयू की छात्रा अंशिका ने भरी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान, एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में हुआ चयन