जयपुर, 09 सितम्बर (Indias News). Rajasthan के बाड़मेर जिले में मूसलाधार बारिश से घिरे दासुरिया गांव में भारतीय सेना के जवानों ने बड़ा राहत अभियान चलाकर महिलाओं और बच्चों सहित 21 ग्रामीणों की जान बचाई. यह अभियान 7 और 8 सितम्बर को गोल्डन कटार डिवीजन के सैनिकों द्वारा संचालित किया गया.
गांव के सरपंच भंवरलाल बामणिया के तत्काल अनुरोध पर सेना ने यह बचाव कार्य शुरू किया. रैप्टर ब्रिगेड की एक इन्फैंट्री बटालियन की क्विक रिएक्शन टीम (QRT) ने सबसे पहले मौके पर पहुंचकर खराब मौसम और कठिन हालात के बीच 12 ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाला. इसके बाद उसी ब्रिगेड की एक आर्म्ड रेजिमेंट ने मोर्चा संभाला और 9 और ग्रामीणों को सुरक्षित निकाल लिया.
यह पूरा अभियान एसडीआरएफ, Rajasthan के सहयोग से सफलतापूर्वक संचालित हुआ. समय पर की गई इस कार्रवाई से बहुमूल्य जीवन बच सके, जो भारतीय सेना की दृढ़ संकल्प, तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता को दर्शाता है.
You may also like
भारत बनाम वेस्टइंडीज : मेहमान टीम के लिए 'संकटमोचक' बने कैंपबेल-होप, पारी की हार का खतरा टाला
मानसून की आखिरी मार! 14-17 अक्टूबर को इन राज्यों में बाढ़ जैसी भारी बारिश, अलर्ट जारी!
'मैं नहीं चाहता कि पूरा चीन उदास हो', 100% अतिरिक्त टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप के बदले सुर, जिनपिंग को भी संदेश
LIC Scheme- LIC की यह स्कीम दे रही है 100 साल तक बीमा कवरेज, जानिए इसके बारे में
Israel–Hamas Ceasefire Agreement : हमास ने शुरू की बंधकों की रिहाई, अब तक 7 लोगों को रेड क्रॉस को सौंपा