Mumbai , 12 अक्टूबर . दक्षिण भारतीय फिल्मों के Actor ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ हाल ही में रिलीज हुई थी. इसके लिए उन्हें काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है.
ऋषभ शेट्टी ने से बात करते हुए कहा कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट फाइनल करने के लिए उन्होंने 15-16 ड्राफ्ट बनाए थे.
इस फिल्म के पहले पार्ट ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी, दूसरे पार्ट ने भी 400 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है.
ऋषभ शेट्टी ने से फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “पहले भाग में हमने अधिक ड्राफ्ट नहीं लिखे थे. हमने 3-4 ड्राफ्ट लिखे और 3-4 महीनों में स्क्रिप्ट पूरी कर ली थी. इसके बाद सीधे शूटिंग शुरू कर दी. यह बहुत आसान था. जब हमने प्रीक्वल बनाया, तो हमने चर्चा शुरू की. हमने शिव के पिता की कहानी से शुरुआत की, हमने उस स्क्रिप्ट को पूरा किया. हालांकि, बाद में हमें समझ आया कि पहले भाग में एक बैकस्टोरी की जरूरत है, इसलिए हमने सोचा, ‘चलो थोड़ा पीछे चलते हैं, इसे एक शुरुआत के रूप में रखते हैं, इसे एक किंवदंती के रूप में नहीं रखते.’”
उन्होंने आगे कहा, “हमने इसे पूरा किया और फिर यह एक पूरी स्क्रिप्ट बन गई, तब हमें समझ आया कि हम इसे एक छोटे से हिस्से में नहीं कह सकते, यह एक पूरी बैकस्टोरी है.”
जब उनसे पूछा गया कि क्या 7-8 ड्राफ्ट थे या उससे अधिक थे, तो उन्होंने कहा, “नहीं, मुझे लगता है कि 15-16 ड्राफ्ट थे. हां, यह लगभग 15-16 का नैरेशन है, इसलिए मैं कहूंगा कि वे 15-16 नैरेशन ड्राफ्ट थे.”
‘कांतारा: चैप्टर 1’ फिल्म ‘कांतारा’ का प्रीक्वल है. इस फिल्म को ऋषभ शेट्टी ने ही लिखा और डायरेक्ट किया है. यह 2 अक्टूबर को रिलीज हुई थी. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग हाल ही में Mumbai में रखी गई. इसमें Bollywood Actor सुनील शेट्टी भी शामिल हुए. सुनील शेट्टी ने इस फिल्म को देखने के बाद खूब तारीफ की. इसकी कुछ तस्वीरें ऋषभ शेट्टी ने अपने social media प्लेटफॉर्म पर शेयर की थीं.
–
जेपी/एबीएम
You may also like
कांग्रेस ने की दादरा और नगर हवेली समिति के पदाधिकारियों और कार्यकारिणी की नियुक्ति
झारखंड में सरकार ने सूचना आयोग को साढे पांच वर्षों से बना दिया पंगु : प्रतुल
स्नेह राणा ने लपका वर्ल्ड कप का सबसे खूबसूरत कैच, एलिसा हीली की शतकीय पारी पर इस तरह लगाया ब्रेक; VIDEO
अवैध पटाखा कारोबार पर शाहगंज पुलिस का बड़ा वार, साढ़े नौ लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार
जीआरपी मुरादाबाद ने मां-बाप से बिछड़ी बिहार निवासी आठ साल की बेटी को परिजनों से मिलवाया