बीजिंग, 25 अक्टूबर . सिंगापुर के प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर चीनी Prime Minister ली छ्यांग सिंगापुर की औपचारिक यात्रा के लिए Saturday की सुबह चार्टर विमान से पेइचिंग से रवाना हो गए. स्थानीय समयानुसार Saturday की दोपहर के बाद ली छ्यांग सिंगापुर पुहंचे.
हवाई अड्डे पर ली छ्यांग ने कहा कि चीन और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के 35 वर्षों में दोनों देशों के संबंधों के विकास का अच्छा रुझान बना रहा है. दोनों पक्षों का परस्पर Political विश्वास निरंतर गहरा रहा है, व्यावहारिक सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं और लोगों के बीच आदान-प्रदान व आवाजाही घनिष्ठ हो रही है, जो पारस्परिक सीख, पारस्परिक लाभ और समान जीत की मिसाल बन गयी है.
ली छ्यांग ने कहा कि चीन सिंगापुर के साथ विकास रणनीतिक के जुड़ाव को मजबूत कर पारस्परिक लाभ वाले सहयोग का पूरा विस्तार करने और आधुनिकीकरण के रास्ते पर साथ-साथ चलने को तैयार है ताकि सच्चे बहुपक्षवाद की सुरक्षा करने और क्षेत्र का समान विकास बढ़ाने के लिए अधिक बड़ा योगदान दिया जाए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
You may also like

वनडे में 100 कैच लेने वाले सातवें भारतीय बने रोहित शर्मा, सूची में इन खिलाड़ियों का नाम –

प्रभास की नई फिल्म 'फौजी' का पहला पोस्टर हुआ जारी, जानें इसके खासियतें!

एनडीए में कोई परिवारवाद नहीं : भाजपा प्रवक्ता अफजल शम्सी

संगीत समारोह के लिए सोनू निगम पहुंचे कश्मीर, मोहम्मद रफी को देंगे श्रद्धाजंलि

नीट एस्पिरेंट की कमरे में संदिग्ध हालत में मिली लाश




