Next Story
Newszop

दिल्ली डबल मर्डर केस : पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधी को किया गिरफ्तार

Send Push

New Delhi, 9 जुलाई . दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में हुए डबल मर्डर केस को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही सॉल्व कर दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने आत्महत्या करने की कोशिश की थी. इसके बाद वह अपने पैतृक गांव चला गया.

नॉर्थ दिल्ली के मजनू का टीला इलाके में Tuesday को 22 साल की युवती सोनल और उसकी सहेली की बेटी यशिका की हत्या कर दी गई थी. आरोपी निखिल ने चाकू से हमला कर दोनों को मौत के घाट उतार दिया था.

इसके बाद आरोपी उत्तराखंड के हल्द्वानी अपने घर की ओर भाग गया. दिल्ली पुलिस ने उसे हल्द्वानी से गिरफ्तार किया. अब आरोपी निखिल को उत्तराखंड से दिल्ली लाने की कार्यवाही चल रही है.

मृतक सोनल अपने बॉयफ्रेंड निखिल के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहती थी. सोनल का निखिल से झगड़ा चल रहा था, इसलिए वह अपनी सहेली रश्मि के घर मजनू का टीला इलाके में रहने के लिए आई थी. Tuesday को रश्मि किसी काम से घर से बाहर गई थी, तभी निखिल पहुंचा और सोनम की हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद उसने रश्मि की 6 साल की बच्ची यशिका को भी मार डाला.

डबल मर्डर की घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश में टीम गठित की. टीम ने 24 घंटे के अंदर आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर लिया.

इस घटना के बाद एक महिला ने बताया कि रश्मि स्कूल से अपनी बड़ी बेटी को लाने के लिए गई थी और छोटी बेटी को अपनी सहेली के पास छोड़कर गई थी. जब उसने वापस आकर देखा तो उसकी हत्या हो चुकी थी.

रश्मि के पति का मोबाइल शॉप है और वह वहां पर थे.

डीकेपी/एबीएम

The post दिल्ली डबल मर्डर केस : पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपराधी को किया गिरफ्तार first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now