लंदन, 10 जुलाई . भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में Thursday से शुरू हुआ. पहले गेंदबाजी कर रही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है. इंजरी की वजह से ऋषभ पंत मैदान से बाहर चले गए हैं. उनकी जगह ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग कर रहे हैं.
इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में ऋषभ पंत को उनके बाएं हाथ की उंगली पर तब चोट लगी, जब वह जसप्रीत बुमराह की गेंद पर ओली पोप की लेग साइड में खेले गए एक शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे.
पंत को गंभीर चोट लगी है. फिजियो कमलेश जैन जब उपचार करने पहुंचे तो वह दर्द से कराह रहे थे. इंजरी वाले स्थान पर टेप लगाने के बाद भी उनका दर्द कम नहीं हुआ. उस ओवर के बाद पंत ने विकेटकीपिंग नहीं की. उपचार और आराम के लिए वह पवेलियन लौट गए. इसके बाद ध्रुव जुरेल ने विकेटकीपिंग की कमान संभाली.
ध्रुव जुरेल ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में की थी. उससे पहले पंत इंजरी की वजह से क्रिकेट से दूर थे. उस सीरीज में उन्होने तीन टेस्ट मैच खेले थे. अक्टूबर 2024 में भी बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान जब पंत को घुटने में चोट लगी थी, तब भी जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी.
मौजूदा सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारत ‘ए’ के मैचों में भी जुरेल ने विकेटकीपिंग की थी.
कमेंटेटर्स ने अनुमान लगाया है कि पंत की उंगली में फ्रैक्चर हो सकता है. हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट की तरफ से पंत की इंजरी पर कोई भी आधिकारिक अपडेट नहीं आया है.
पंत बल्ले से इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. चार पारियों में दो शतक और एक अर्धशतक सहित 342 रन बना चुके हैं. अगर उनकी उंगली में फ्रैक्चर होता है, तो यह भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका होगा.
–
पीएके/एकेजे
The post लॉर्ड्स टेस्ट : ऋषभ पंत घायल, ध्रुव जुरेल कर रहे विकेटकीपिंग first appeared on indias news.
You may also like
Happy Sawan 2025 Wishes in Hindi: सावन के पावन अवसर पर भेजें ये दिल छूने वाले शुभकामना संदेश, शायरी और स्टेटस
Sawan 2025 Upay : सावन के महीने में इन 5 स्थानों पर जरुर जलाएं दीपक, भगवान शिव की बरसेगी कृपा, पाएंगे धन संपत्ति का सुख
Q1 में हर मोर्चे पर छाई ये ब्रोकिंग कंपनी; प्रॉफिट, रेवेन्यू, EBITDA में तेजी; शुक्रवार को भाग सकता है स्टॉक
Delhi Crime: बेटा करता था लूटपाट, मां ठिकाने लगाती थी माल, दिल्ली का अजब-गजब गिरोह गिरफ्तार
Stocks to Buy: आज Capri Global और Sagility India समेत इन शेयरों से होगी कमाई, क्या लगाएंगे दांव?