बीजिंग, 7 अक्टूबर . इस वर्ष चीन के राष्ट्रीय दिवस के गोल्डन वीक अवकाश के दौरान मकाऊ का पर्यटन बाजार अत्यंत सक्रिय और चहल-पहल भरा रहा. मध्य-शरद ऋतु उत्सव के साथ इस त्योहारी माहौल ने शहर की रौनक को और बढ़ा दिया.
मकाऊ विशेष प्रशासनिक क्षेत्र Government के सार्वजनिक सुरक्षा Police बल के आंकड़ों के अनुसार, 1 से 4 अक्टूबर के बीच विभिन्न सीमा चौकियों पर प्रवेश करने वाले पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती रही और 4 अक्टूबर को यह आंकड़ा 1 लाख 90 हजार से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
6 अक्टूबर को मध्य-शरद ऋतु उत्सव की रात को मधुर संगीत की धुनों के बीच देश-विदेश से आए पर्यटक एक ही चंद्रमा के नीचे एकत्र हुए और मिलन व पूर्णता के इस प्रतीक पर्व का भरपूर आनंद उठाया.
मकाऊ Government के संबंधित विभागों के मार्गदर्शन और प्रोत्साहन के साथ-साथ सभी क्षेत्रों के समन्वित प्रयासों से मकाऊ की पर्यटन आकर्षण शक्ति में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है. इसके साथ ही पर्यटन उद्योग के सतत विकास की दिशा में भी स्थायित्व और नई ऊर्जा का संचार हुआ है.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एबीएम/
You may also like
क्रिकेट के मैदान पर हेलीकॉप्टर शॉट खेलने वाले धोनी असल जीवन में बने पायलट, अब आसमान में दिखाएंगे हुनर
डॉ. नवाब मीर नासिर अली खान को कजाकिस्तान के कॉन्सुल के रूप में सम्मानित किया गया
'मेरे परिवार से कोई नहीं मिलेगा', आजम खान ने रखी सख्त शर्त, बोले - 'अकेले आएं अखिलेश यादव'
हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के दो सितंबर के आदेश पर अंतरिम रोक लगाने से किया इनकार
निठारी सीरियल हत्या के एक मामले में दोषी सुरेंद्र कोली की क्यूरेटिव याचिका पर फैसला सुरक्षित