Kanpur, 22 सितंबर . उत्तर प्रदेश के Kanpur में विश्व हिंदू परिषद ने नवरात्रि और दुर्गा पूजा के दौरान पंडालों और आयोजनों में गैर-हिंदुओं व संदिग्ध तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की. परिषद के सदस्यों ने संयुक्त Police आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा.
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने से बात करते हुए कहा कि शहर में नवरात्रि महोत्सव में बड़ी संख्या में पूजा-पंडाल और झांकियां सजाई जाती हैं. साथ ही जगह-जगह पर डांडिया के कार्यक्रम भी आयोजित होते हैं. इसमें गैर-हिंदुओं व संदिग्ध तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाई जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग गलत उद्देश्य से इन आयोजनों में घुसकर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते हैं, जिससे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचती है. इसी को देखते हुए हम लोगों ने संयुक्त Police आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर रोक लगाने की मांग की है.
पदाधिकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि सुरक्षा की दृष्टि से पंडालों में निगरानी बढ़ाई जाए और प्रवेश द्वार पर कड़ी नजर रखी जाए. जो इसका पालन न करे, उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए.
विहिप पदाधिकारियों का कहना है कि गैर-हिंदू युवक यहां आकर हिंदू लड़कियों से दोस्ती करते हैं और फिर लव जिहाद जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. प्रशासन इस पर जल्द से जल्द रोक लगाए. पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं.
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि शरारती तत्व अक्सर अपनी पहचान छुपाकर प्रवेश करते हैं. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी हर पंडाल और पूजा स्थल पर नजर रखेंगे ताकि गैर-हिंदू व संदिग्ध तत्व पंडालों में प्रवेश न कर सकें.
संयुक्त Police आयुक्त ने आश्वासन दिया है कि Policeकर्मी हर पंडाल पर नजर रखेंगे. आयोजकों से भी बात की जा रही है. इसके साथ ही लोगों को भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है. पिछले वर्ष कुछ मुस्लिम संगठनों ने डांडिया प्रतियोगिता का आयोजन किया था, इस बार उस पर भी रोक लगाई जा रही है.
–
एसएके/वीसी
You may also like
आज का वृषभ राशिफल, 5 अक्टूबर 2025 : संपत्ति सौदे पर बन सकती है बात, घर में लक्ष्मी की बरसेगी कृपा
विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित कार नाले में गिरी
कुख्यात अपराधी छोटा साजिद लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार
इन तरीकों से आपके घर पैदा हो` सकते हैं जुड़वा बच्चे,जाने कैसे बढ़ाएं अपनी फर्टिलिटी
अंडरवियर में कोर्ट के सामने छलकाए जाम, मारे सिगरेट के कश... दिल्ली में सामने आया हैरान करने वाला केस