अगली ख़बर
Newszop

मध्य प्रदेश: खंडवा में ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी, 11 की मौत, सीएम ने आर्थिक मदद का किया ऐलान

Send Push

खंडवा, 2 अक्टूबर . विजयदशमी के दिन Madhya Pradesh के खंडवा जिले में एक बड़ा हादसा हुआ. माता की प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे ग्रामीणों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पंधाना थाना क्षेत्र के जामली गांव के पास आबना नदी में गिर गई.

इस हादसे में अब तक 11 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य लापता हैं. ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से शवों को बाहर निकाला गया और पंधाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्रॉली पुलिया पार कर रही थी. अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में जा गिरी. ट्रॉली में महिलाओं और बच्चों सहित करीब 14 से ज्यादा लोग सवार थे. हादसे के तुरंत बाद अफरा-तफरी मच गई. ग्रामीणों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों को बचाने का प्रयास किया.

खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है और गोताखोरों की मदद से लापता लोगों की तलाश जारी है. घटना की जानकारी मिलते ही खंडवा के कलेक्टर और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्यों की निगरानी शुरू कर दी.

हादसे पर प्रदेश के Chief Minister मोहन यादव ने दुख व्यक्त किया. सीएम ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “खंडवा के ग्राम जामली और उज्जैन के समीप इंगोरिया थाना क्षेत्र में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए हादसे अत्यंत दुखद हैं. शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं. मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि और घायलों को नजदीकी अस्पताल में समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. देवी मां दुर्गा से सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और शोक संतप्त परिजनों को संबल हेतु प्रार्थना है.”

पीएसके

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें