New Delhi, 26 सितंबर . केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह महिलाओं को सशक्त बनाने वाली सबसे सुंदर योजना है.
बिहार की ‘Chief Minister महिला रोजगार योजना’ की Union Minister चिराग पासवान ने तारीफ करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि यह सबसे बेहतरीन योजनाओं में से एक है. अब तक हम सिर्फ महिलाओं को सशक्त बनाने की बात करते थे, लेकिन यह एक ऐसी योजना है जो उन्हें सच में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाती है. इस योजना से वे भविष्य के लिए अपना व्यवसाय शुरू कर सकती हैं. वे इस योजना के लाभ से खुद को उद्यमी बना सकती हैं और न सिर्फ अपना बल्कि अपने पूरे परिवार का भी पालन-पोषण कर सकती हैं. यह Prime Minister मोदी और Chief Minister नीतीश कुमार द्वारा महिलाओं को सशक्त करने के लिए उठाया गया अब तक का सबसे अच्छा कदम है.”
चिराग ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 को India को वैश्विक खाद्य नवाचार हब बनाने का माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल व्यापारिक प्रदर्शनी है, बल्कि निवेश, स्थिरता और तकनीकी आदान-प्रदान का परिवर्तनकारी मंच है.
Union Minister चिराग पासवान ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 की बात करते हुए कहा, “हमें न सिर्फ प्रोसेसिंग में अपने बेहतरीन तरीकों को दिखाना चाहिए, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी ऐसा करना चाहिए. नई टेक्नोलॉजी, इनोवेशन और स्टार्टअप आइडिया के लिए एक ऐसा मंच होना चाहिए, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय इनोवेशन और टेक्नोलॉजी साझा की जा सकें. फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में बहुत संभावनाएं हैं. पीएम मोदी ने वर्ल्ड फूड इंडिया के उद्घाटन के अवसर पर इन बिंदुओं पर जोर दिया था.”
उन्होंने बताया कि इस समिट में एक लाख करोड़ से अधिक के एमओयू पर साइन किया जा चुका है. इसके माध्यम से 9 लाख रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इन सभी की सोच ही वर्ल्ड फूड इंडिया में दिखाई दे रही है ताकि उसे धरातल पर उतारा जा सके. अलग-अलग राज्यों ने यहां पवेलियन लगाई है, जिसके जरिए वे अपने प्रोडक्ट को प्रमोट कर रहे हैं. इसके माध्यम से उनकी वैश्विक बाजारों तक पहुंच बढ़ती है.
–
एफएम/
You may also like
'कप्तान' रोहित शर्मा का वो सपना जो अब नहीं होगा पूरा, 19 नवंबर, 2023 को टूटकर बिखर गए थे हिटमैन
रोहत शर्मा से छीनी कप्तानी, शुभमन गिल वनडे के नए कप्तान, श्रेयस अय्यर उपकप्तान, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान
Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव तारीखों का अगले हफ्ते एलान संभव, जानिए पिछले दो चुनाव में किसे कितनी सीटें मिली थीं?
टेस्ला रोबोट सीख रहा Kung Fu, एलन मस्क ने शेयर किया हैरतअंगेज वीडियो
LIVE Match में हो गया गज़ब! Jomel Warrican ने हवा में बैट उड़ाकर Team India को दे दिया Wicket; देखें VIDEO