Next Story
Newszop

दिल्ली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, सात गिरफ्तार, आठ गाड़ियां बरामद

Send Push

New Delhi, 12 जुलाई . दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने संगठित ऑटो चोरी पर Saturday को बड़ी कार्रवाई की. क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और मणिपुर में संचालित दो अंतर-राज्यीय गिरोहों का भंडाफोड़ किया है.

इस मामले में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और 8 चोरी की गाड़ियां बरामद की गई हैं. जब्त गाड़ियों में महिंद्रा थार, टोयोटा इनोवा और मारुति ब्रेजा जैसे महंगे मॉडल शामिल हैं.

यह कार्रवाई क्राइम ब्रांच की मध्य और पूर्वी रेंज द्वारा की गई. मध्य रेंज की टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर पश्चिमी दिल्ली से तीन कुख्यात वाहन चोरों, रोहित, राजेंद्र उर्फ टीनू और सतबीर उर्फ सोनू उर्फ अमृतसरिया को गिरफ्तार किया.

एक चोरी की मारुति ईको कार, चार चेसिस प्लेट, वाहन के पुर्जे और चोरी के औजार जब्त किए गए. मास्टरमाइंड के रूप में पहचाने गए सतबीर पर पहले भी पांच मामले दर्ज हैं और वह एक अपराधी है. रोहित और राजेंद्र वाहनों की चोरी और उनके पुर्जे दिल्ली के मायापुरी जैसे ग्रे मार्केट में बेचते थे.

एक समानांतर अभियान में, पूर्वी रेंज-I की टीम ने पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में पहुंचाए जा रहे एक चोरी के वाहन का पता लगाया. चार आरोपियों में मोहम्मद दिलदार, कैमिनलेन हाओपिक, मोहम्मद जानी उर्फ टोनी और अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया. टीम ने तीन चोरी की गाड़ियां बरामद की और नकली रजिस्ट्रेशन प्लेट, जाली आरसी, 10 महिंद्रा फ्लिप-की और एक नंबर प्लेट पंचिंग मशीन जब्त की.

जांच में एक मजबूत नेटवर्क वाले गिरोह का पता चला, जहां मांग पर गाड़ियां चुराई जाती थीं, खासकर महिंद्रा थार मॉडल, और जाली दस्तावेजों का इस्तेमाल करके उन्हें पूर्वोत्तर भेज दिया जाता था.

मामले को लेकर डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया, “दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच टीम के अटूट समर्पण, रणनीतिक दूरदर्शिता और सक्रिय दृष्टिकोण के कारण सुसंगठित वाहन चोरी गिरोह का सफलतापूर्वक भंडाफोड़ हुआ. टीम गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सबूतों की जांच कर रही है.”

एससीएच/एबीएम

The post दिल्ली पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया, सात गिरफ्तार, आठ गाड़ियां बरामद first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now