New Delhi, 14 जुलाई . भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने Monday को राजद नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग के संबंध में विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने से बातचीत में तेजस्वी की भाषाशैली को अपमानजनक बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों से इससे ज्यादा क्या उम्मीद की जा सकती है?
उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान को विवादित बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों से अच्छी बातों की उम्मीद भी नहीं की जा सकती है.
उन्होंने बिहार में जारी मतदाता पुनरीक्षण पर कहा कि अगर इस दौरान किसी फर्जी मतदाता का नाम हट जाएगा, तो इसमें कुछ लोगों को दर्द क्यों हो रहा है. जो लोग बिल्कुल ठीक हैं, जिनके पास अपने पूरे कागजात मौजूद हैं. ऐसे लोगों को घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. लेकिन, राजद और कांग्रेस के लोग उन्हें डराने की कोशिश कर रहे हैं और तेजस्वी यादव जैसे लोग अपनी सारी हदें पार करते हुए विवादित बयान दे रहे हैं, क्योंकि उन्हें इस बात का एहसास हो चुका है कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में हार का मुंह देखना होगा. इन लोगों ने तो पत्रकारों के साथ मारपीट भी की है.
उन्होंने दिल्ली सरकार के मीसा एक्ट से जुड़े फैसले पर कहा कि यह तो अच्छी बात है कि कांग्रेस के जुल्मो-सितम के बारे में सभी लोगों को पता चलेगा. सभी लोगों को पता होना चाहिए कि किस तरह से कांग्रेस की तत्कालीन सरकार ने मीसा एक्ट के तहत लोगों को जबरन सलाखों के पीछे भेजा था. लोगों की जबरन नसबंदी कराई थी. लोगों के साथ मारपीट की गई थी. लोकतंत्र को ताक पर रखने से भी गुरेज नहीं किया गया था. आज की पीढ़ी को इस बारे में पता नहीं है. ऐसी स्थिति में अगर इस संबंध में कोई प्रस्ताव लाकर कांग्रेस के काले कारनामों को देश के सामने फिर से उजागर करने का प्रयास किया जा रहा है, तो यह अच्छी बात है.
उन्होंने ‘कालनेमि अभियान’ के तहत कई फर्जी साधु-संतों को गिरफ्तार करने का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार ने अच्छा कदम उठाया है. इसके तहत कई फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है. ऐसे लोग भोले-भाले लोगों को निशाना बनाते हैं.
वहीं, छांगुर बाबा के प्रकरण के संबंध में सवाल पूछे जाने पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं है. मुझे अभी हाल ही में इसके बारे में पता लगा है, जहां तक मुझे पता है कि छांगुर बाबा की छह अंगुलियां हैं. इसकी छह अंगुलियों के तार किस-किस से जुड़े हैं. इसके बारे में सभी को पता होना चाहिए और उत्तर प्रदेश सरकार यह सब पता कर लेगी.
बिहार में विपक्ष की तरफ से कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए जाने के संबंध में शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वहां पर कानून का राज है. प्रदेश सरकार अपराधियों के खिलाफ किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतती है. हमारी सरकार यह पूरी तरह से सुनिश्चित कर रही है कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
–
एसएचके/एबीएम
The post तेजस्वी यादव से उम्मीद ही क्या की जा सकती है : शाहनवाज हुसैन first appeared on indias news.
You may also like
टैक्सी ड्राइवर ने सड़क पर घायल लड़की की जान बचाई, फिर मिला अनमोल सम्मान
कन्नौज में पत्नी का प्रेमी संग भागने का प्रयास, हाईवे पर हुआ हंगामा
अमेरिका के 10 शहर, जहां सबसे कम बेरोजगारी, भर-भरकर मिल रही लाखों की सैलरी वाली जॉब्स
बाबा रामदेव ने बताया सफेद बाल को काले करने का उपाय, घर में ही मौजूद हैं नुस्खेˈ
मर्दों को नपुंसक और मौत दे रहा है ये तेल, खाना बनाते वक्त ना करें इसका इस्तेमालˈ