Mumbai , 28 जुलाई . Mumbai एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) की आजाद मैदान यूनिट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आईएसआई से जुड़े प्रतिबंधित ड्रग्स ट्रेमेडोल की तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. Mumbai क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर एएनसी की टीम ने अंधेरी के जेबी सर्कल इलाके में छापेमारी कर तीन आरोपियों को हिरासत में लिया.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान प्रतीक उपाध्याय, योगेश सिंह और भावेश शाह के रूप में हुई. छापेमारी के दौरान एएनसी ने आरोपियों के कब्जे से 1,11,440 ट्रेमेडोल टैबलेट्स बरामद की, जिनकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत करीब 2 करोड़ रुपए आंकी गई है.
ट्रेमेडोल एक प्रतिबंधित ओपिओइड दवा है, जिसे आईएसआई से जुड़े तस्कर नशीली दवाओं के व्यापार में इस्तेमाल करते हैं. यह दवा दर्द निवारक के रूप में उपयोग की जाती है, लेकिन इसका दुरुपयोग नशे के लिए किया जाता है, जिसके कारण इसे कई देशों में नियंत्रित पदार्थों की सूची में शामिल किया गया है.
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी कूरियर के जरिए ड्रग्स की सप्लाई करते थे. यह गिरोह संगठित तरीके से काम करता था और ट्रेमेडोल को विभिन्न राज्यों और संभवतः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तस्करी के लिए भेजा जाता था. जांच में पता चला कि इस नेटवर्क का संचालन अत्यंत गोपनीय और सुनियोजित ढंग से किया जा रहा था.
गिरफ्तार आरोपियों में से एक, भावेश शाह, पहले से ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) के रडार पर था. उसके खिलाफ ड्रग्स तस्करी से संबंधित कई मामले पहले से दर्ज हैं. पुलिस को संदेह है कि वह इस तस्करी रैकेट का प्रमुख संचालक हो सकता है. अन्य दो आरोपी, प्रतीक उपाध्याय और योगेश सिंह, भी इस नेटवर्क में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे थे.
एएनसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस छापेमारी से ड्रग्स तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है. जांच अभी जारी है और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह ड्रग्स कहां से मंगवाई गई थी और इसका अंतिम गंतव्य क्या था. इसके अलावा अन्य संदिग्धों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है. Mumbai पुलिस ने इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई में एक बड़ी सफलता बताया है.
अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई ड्रग्स तस्करी को रोकने में मदद करती है. मामले में आगे की जांच जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
–
एकेएस/एबीएम
The post मुंबई : एंटी नारकोटिक्स सेल ने आईएसआई ड्रग्स ट्रेमेडोल के साथ तीन लोगों को किया गिरफ्तार appeared first on indias news.
You may also like
संस्कृत भाषा के माध्यम से बच्चों में संस्कारों का जागरण, महंत स्वामी महाराज की प्रेरणा से चल रहा एक अभिनव अभियान
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की सभी तैयारियां समय से पूर्ण करें: मुख्यमंत्री योगी
फातिमा सना शेख ने आर माधवन को बताया पसंदीदा को-स्टार, 'मैडी और फैटी' की दिखाई झलक
इस वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में जीएसटी संग्रह में दोहरे अंकों में दर्ज की गई वृद्धि : पंकज चौधरी
सऊदी अरब में अब विदेशी नागरिक भी ख़रीद सकेंगे प्रॉपर्टी, जान लीजिए क्या हैं शर्तें