New Delhi, 30 सितंबर . GST 2.0 को लेकर विपक्ष केंद्र Government पर हमलावर है. इस पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा-एनडीए Government ने सुशासन मॉडल दिया है.
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने से खास बातचीत में कहा, “Prime Minister मोदी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि GST पर विपक्ष की आलोचना बेबुनियाद बातों के अलावा कुछ नहीं है. वास्तविकता यह है कि हर घर की बचत महत्वपूर्ण है. फिर भी, तथाकथित बयानबाज और विपक्ष में उनके अति उत्साही अनुयायी देश की अपार प्रगति का उपहास उड़ा रहे हैं.”
उन्होंने कहा कि भाजपा-एनडीए Government ने सुशासन मॉडल दिया है, जिसमें एक आम परिवार हर साल लगभग 20 हजार रुपए बचा पा रहा है. कांग्रेस Governmentें राहत नहीं, लूट करती हैं. हिमाचल में सीमेंट टैक्स बढ़ाकर कांग्रेस ने जनता पर डाका डाला है. राहुल गांधी का ‘खटाखट मॉडल’ कर्नाटक, हिमाचल और तेलंगाना में विफल रहा है. कांग्रेस पार्टी अपने वादे भूल चुकी है. मोदी Government के सुधार जनता की जेब मजबूत कर रहे हैं, जबकि विपक्ष की राजनीति सिर्फ अफवाह और झूठ पर टिकी है.
एनडीए के 8 सदस्यीय सांसद प्रतिनिधिमंडल के करूर दौरे को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “करूर भगदड़ की त्रासदी में 41 लोगों की जान चली गई, लेकिन अक्षम डीएमके Government जिम्मेदारी से बच रही है. BJP MP हेमा मालिनी के नेतृत्व में एनडीए प्रतिनिधिमंडल पीड़ितों की आवाज उठाएगा. भाजपा और एनडीए पीड़ितों के साथ खड़ी है. एनडीए यह संदेश देगा कि भाजपा सिर्फ चुनावी मंच पर नहीं, बल्कि पीड़ा की घड़ी में भी जनता के साथ खड़ी है.
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की परिवारवादी सनातन विरोधी भ्रष्ट Government ने भीड़ प्रबंधन में घोर लापरवाही दिखाई. एनडीए की टीम सच उजागर करेगी और दोषियों को बेनकाब करेगी. भाजपा-एनडीए किसी भी राज्य की जनता के दुख-दर्द को अनसुना नहीं करती, करूर का सच देश के सामने आएगा.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
4 मिनट की कॉल में अमेरिकी कंपनी ने भारतीय कर्मचारियों को निकाला, सवाल पूछने का मौका भी नहीं दिया
IBPS PO परीक्षा 2025: मुख्य परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश` का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
job news 2025: इस बैंक में निकली हैं भर्ती, कर दें आप भी इस तारीख तक आवेदन
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत