ईटानगर, 22 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi ने GST 2.0 को ‘बचत उत्सव’ के रूप में मनाते हुए जनता से मोबाइल की फ्लैश लाइट जलवाई है. वे Monday को अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
Prime Minister मोदी ने कार्यक्रम में शामिल जनता से अपील की कि वे मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाएं. उनकी अपील पर जनता ने फ्लैश लाइट जलाई. इसके बाद, पीएम मोदी ने कहा कि यह बचत उत्सव का नजारा और उसकी ताकत है. यह नवरात्रि का पहला दिन है. इस मौके पर प्रकाश ही प्रकाश है और अरुणाचल का प्रकाश पूरे देश में फैल जाता है.
देश में Monday से GST की नई दरें लागू हुई हैं. इस मौके पर Prime Minister Narendra Modi ने ‘विकसित भारत’ के संकल्प और ‘आत्मनिर्भरता’ की अपील को दोहराया.
ईटानगर के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, “जब हम सब मिलकर ‘विकसित भारत’ बनाने के लिए इतनी मेहनत कर रहे हैं तो देश की भी एक अपेक्षा है. यह अपेक्षा ‘आत्मनिर्भरता’ की है. India तभी ‘विकसित राष्ट्र’ होगा, जब आत्मनिर्भर होगा. India की ‘आत्मनिर्भरता’ के लिए स्वदेशी का मंत्र जरूरी है. आज समय की मांग है कि हम स्वदेशी अपनाएं. वही खरीदें जो देश में बना हो. वही बेचें, जो देश में बना हो. गर्व से कहें, ये स्वदेशी है.”
इस दौरान पीएम मोदी ने ‘गर्व से कहें, यह स्वदेशी है’ नारा लगाया. उन्होंने कहा, “इसी मंत्र पर चलते हुए देश का विकास होगा. अरुणाचल और नॉर्थ ईस्ट का विकास तेज होगा.”
उन्होंने कहा कि बीते सालों में देश के सामने अनेकों चुनौतियां आईं, लेकिन हम इनकम टैक्स घटाते गए और इसी साल हमने 12 लाख रुपए तक की वार्षिक आय पर टैक्स जीरो किया है. GST को भी दो स्लैब (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) तक सीमित कर दिया है, जिससे बहुत सारी चीजें टैक्स फ्री हो चुकी हैं और बहुत चीजों पर टैक्स काफी कम हो गया है.
जनता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “अब आप लोग आराम से नया घर बना सकते हैं. स्कूटर, बाइक खरीद सकते हैं. बाहर घूमना और खाना भी पहले से सस्ता हो गया है.”
उन्होंने कहा कि यह ‘GST बचत उत्सव’ जनता के लिए बहुत यादगार बनने वाला है.
–
डीसीएच/
You may also like
वजन बढ़ाना है? चने को डाइट में शामिल करें, रिजल्ट चौंका देगा!
स्वान डिफेंस के स्टॉक में अपर सर्किट, कंपनी को मिला नया कॉन्ट्रैक्ट, कंपनी रिवाइवल मोड में है
वैश्विक स्वर्ण खनन मानचित्र पर उभरा मध्य प्रदेश का कटनी जिला
सुबह खाली पेट ये 1 पत्ता खाएं, मर्दाना कमजोरी को कहें अलविदा!
बिहार में अब 'पेन` पॉलिटिक्स' की शुरुआत, तेजस्वी ने युवाओं को बांटा कलम तो JDU ने याद दिलाया चरवाहा विद्यालय!,