करनाल, 5 जुलाई . सावन मास की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है. कांवड़िए यात्रा के लिए निकलेंगे, जिसको लेकर हरियाणा पुलिस भी अलर्ट नजर आ रही है. करनाल पुलिस प्रशासन ने भी उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन और उत्तराखंड सरकार के साथ अलग-अलग बैठक की है. एसपी गंगाराम पूनिया ने शनिवार को इसकी जानकारी दी.
कांवड़ यात्रा में शिवभक्त कांवड़ लेकर नंगे पांव ज्योतिर्लिंग जाते हैं और गंगा, यमुना जैसी पवित्र नदियों के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक करते हैं. यह क्रम पूरे सावन महीने चलता है, ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, और दिल्ली पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आती है. करनाल पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सुरक्षा के मद्देनजर जल्द गाइडलाइन जारी होगी.
एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि कांवड़ यात्रा की तैयारी को लेकर और पूरी कांवड़ यात्रा सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए हाल ही में उत्तराखंड सरकार की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई थी, जिसमें करनाल प्रशासन भी शामिल हुआ था. साथ ही उत्तर प्रदेश प्रशासन के साथ भी अभी हाल ही में एक बैठक हुई है, जिसमें हमारे पुलिस के अधिकारी वहां शामिल हुए थे. पड़ोसी राज्यों से तालमेल ठीक रहने के मद्देनजर बैठकें हो रही हैं.
एसपी ने कहा सड़क पर आवागमन सुरक्षित रहे और कांवड़ यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसको लेकर जगह-जगह पर पुलिस की तैनाती रहेगी. ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती सुनिश्चित की जाएगी. अगर जरूरत हुई तो भारी वाहनों को डायवर्ट भी किया जा सकता है, इसको लेकर उचित दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.
साथ ही पुलिस कप्तान ने लोगों से किसी प्रकार की गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल न होने की अपील की है. जो कोई भी गैर-कानूनी गतिविधि में शामिल होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. इस यात्रा को सफल बनाने के लिए करनाल वासियों का हमेशा से सहयोग रहा है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी पूरा सहयोग मिलेगा.
–
एएसएच/एकेजे
You may also like
6 जुलाई , Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
हिमाचल में कहर बरपाती बारिश, मंडी में तबाही, 31 लोग लापता, 260 सड़कें बंद; रेड अलर्ट जारी
1 मैच 430 रन, Shubman Gill ने बनाए कई World Record, 148 साल में ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
पीएम मोदी का दौरा ऐतिहासिक, भारत-ब्राजील के रिश्ते होंगे और मजबूत: व्यवसायी श्रेयांस गोयल
आषाढ़ी एकादशी की प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं, भगवान विट्ठल से सुख-समृद्धि का मांगा आशीर्वाद