Indian Overseas Bank Savings Scheme: इंडियन ओवरसीज बैंक (IOB), जो एक सरकारी बैंक है, अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक एफडी योजनाएं पेश कर रहा है. बैंक की 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम पर सामान्य नागरिकों को 6.75%, सीनियर सिटीजन को 7.25% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.50% का बंपर ब्याज मिल रहा है.
कम से कम 7 दिन की एफडी पर भी ब्याजIOB में ग्राहक सिर्फ 7 दिनों के लिए भी एफडी खाता खोल सकते हैं. बैंक एफडी पर 3.50% से 7.50% तक का ब्याज ऑफर कर रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा रिटर्न 444 दिनों की विशेष एफडी स्कीम पर मिल रहा है.
444 दिनों की स्पेशल एफडी पर अधिकतम ब्याज444 दिनों की इस खास एफडी स्कीम में—
-
सामान्य नागरिकों को 6.75%
-
सीनियर सिटीजन को 7.25%
-
सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष से अधिक उम्र) को 7.50% ब्याज मिलता है.
2 साल की एफडी में, सामान्य ग्राहक को 6.50%, सीनियर सिटीजन को 7.00% और सुपर सीनियर सिटीजन को 7.25% का ब्याज मिलता है.
₹2 लाख जमा पर कितना मिलेगा फिक्स्ड ब्याज?अगर आप सामान्य नागरिक हैं और 2 साल के लिए IOB में ₹2,00,000 एफडी में जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर कुल ₹2,27,528 मिलेंगे, जिसमें ₹27,528 फिक्स्ड ब्याज शामिल है.
सीनियर सिटीजन को मैच्योरिटी पर ₹2,29,776 (₹29,776 ब्याज सहित) मिलेंगे.
सुपर सीनियर सिटीजन (80 वर्ष से अधिक) को मैच्योरिटी पर ₹2,30,908 मिलेंगे, जिसमें ₹30,908 फिक्स्ड ब्याज शामिल है.
You may also like
मीन राशिफल 2 सितंबर 2025: आज प्यार और करियर में मिलेगा बड़ा सरप्राइज!
दलीप ट्रॉफी में इस 21 साल के गेंदबाज ने 6 बल्लेबाजों को LBW कर रच दिया इतिहास, चमिंडा वास जैसे दिग्गजों के वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की बराबरी
एससीओ शिखर सम्मेलन में शरीफ के बयान पर बलूच नेता का हमला, कहा- पाकिस्तान असली आतंकवाद का निर्यातक
AFG vs UAE: सेदिकुल्लाह अटल और इब्राहिम जादरान ने तूफानी फिफ्टी से मचाया कोहराम, यूएई के गेंदबाजों को जमकर कूटा
Bihar Chunav 2025: बिहार के मंत्री ने कहा - RJD को साथ लेकर अपना वोट बैंक नहीं बढ़ा सकेगी कांग्रेस