Next Story
Newszop

गणेश उत्सव : 250 स्पेशल ट्रेन के लिए 24 जुलाई से होगी बुकिंग

Send Push

Mumbai , 23 जुलाई . गणेश उत्सव के अवसर पर मध्य रेलवे की ओर से विशेष ट्रेनों की घोषणा की गई है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब तक कुल 250 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया गया है. ये ट्रेनें 22 अगस्त से 10 सितंबर के बीच चलाई जाएंगी.

मध्य रेलवे के सीपीआरओ स्वप्निल नीला ने से बातचीत के दौरान बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष गणपति बप्‍पा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए मध्‍य रेलवे की तरफ से स्‍पेशल ट्रेनों की घोषणा की गई है. इस दौरान 250 स्पेशल ट्रेनों के संचालन का फैसला किया गया है. यह सभी गाड़ियां छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, पुणे, सावंतवाड़ी, दिवा सहित विभिन्न स्टेशनों से शुरू होकर कोंकण क्षेत्र की ओर जाएंगी. यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं.

स्वप्निल नीला ने सभी यात्रियों से अपील की है कि वे सभी यात्राएं वैध आरक्षित टिकट के साथ ही करें. इन स्पेशल ट्रेनों के लिए सीट आरक्षण की प्रक्रिया 24 जुलाई से शुरू हो रही है. 25 जुलाई को जिन ट्रेनों का संचालन प्रस्तावित है, उनका बुकिंग भी उसी दिन से शुरू होगा. रेलवे की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं. हम सभी से अनुरोध करते हैं कि बप्पा का यह उत्सव शांति और सुरक्षा के साथ मनाएं.

हाल ही में कसारा क्षेत्र में भारी वर्षा के चलते प्लेटफॉर्म-4 के पास लैंडस्लाइड की घटना घटी थी, उसी समय एक लोकल ट्रेन भी आ रही थी. गनीमत रही कि किसी प्रकार की बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. स्वप्निल नीला ने बताया कि मध्य रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए भूस्खलन रोकने को विशेष उपाय किए हैं, जिनमें घास लगाना, मिट्टी की फिनिशिंग, नेट या जाली लगाना और मजबूत फेसिंग शामिल हैं. मध्य रेलवे और कोंकण रेलवे दोनों ने ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए तत्परता और प्रतिबद्धता के साथ कदम उठाए हैं. हमारा निरंतर प्रयास है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों और यात्रियों की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित और सुविधाजनक हो.

एएसएच/जीकेटी

The post गणेश उत्सव : 250 स्पेशल ट्रेन के लिए 24 जुलाई से होगी बुकिंग appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now