पटना, 26 जुलाई . बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जदयू) में पिछले कई महीनों से Chief Minister नीतीश कुमार के बेटे निशांत के राजनीति में आने की चर्चा चल रही है. हालांकि, सीएम नीतीश और निशांत ने इस बारे में अभी कोई बयान नहीं दिया है. इसके बावजूद, पार्टी कार्यकर्ता पोस्टरों के जरिए निशांत के राजनीति में आने की मांग को उठा रहे हैं. इसी बीच, Saturday को कार्यकर्ताओं ने निशांत के चुनाव लड़ने की मांग वाले पोस्टर लगाए.
जदयू कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर में निशांत और उनके पिता नीतीश कुमार की तस्वीर है. पोस्टर में लिखा गया है, “कार्यकर्ताओं की मांग चुनाव लड़ें निशांत.” पार्टी कार्यालय के बाहर इस तरह के कई पोस्टर लगाए गए हैं.
जदयू कार्यकर्ता वरुण कुमार ने कहा, “यह पूरे बिहारवासियों की इच्छा है कि निशांत भैया चुनाव लड़े, सदन में जाएं. बिहार का नेतृत्व करें, जदयू का नेतृत्व करें. जिस प्रकार से नीतीश कुमार ने बिहार को विकास की गति पर आगे ले जा रहे हैं, उसी तरह वे भी प्रदेश को विकास की ओर ले जाएं. निशांत नौजवान हैं, शिक्षित हैं.”
नेता तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए वरुण ने कहा कि एक तरफ पढ़े-लिखे नौजवान निशांत हैं, दूसरी ओर नौवीं फेल हैं. तो बिहार को नौवीं फेल नहीं, एक इंजीनियर चाहिए. यह पूरे बिहार की मांग है; किसी से यह पूछा जा सकता है.
एक अन्य कार्यकर्ता ने कहा कि हम सभी युवा चाहते हैं कि निशांत राजनीति में आएं और चुनाव लड़ें. वे बिहार का नेतृत्व करें. वे बिहार को प्रगति की ओर ले जाएं. जिस तरह से नीतीश कुमार ने बिहार के विकास को रफ्तार दी है, उसी तरह निशांत भी बिहार का नेतृत्व करें और प्रदेश के विकास की रफ्तार को बढ़ाएं.
–
एमएनपी/पीएसके
The post निशांत की राजनीति में एंट्री की मांग तेज, जदयू कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर appeared first on indias news.
You may also like
नौकर रोज़ स्वादिष्टˈ मटन खिलाकर मालकिन को करता था खुश, 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी
कंप्यूटर जैसी हैˈ बच्ची की मेमोरी, आधे मिनट में बोल दिए यूपी के 75 जिलों के नाम, देखें Video
कोटा, उदयपुर, भरतपुर और जयपुर में बारिश ने पकड़ी रफ्तार
आगरा की येˈ हिंदू लड़की कश्मीर से लौटी तो हिजाब वाली हो गई और 'गणेश भगवान को सूंड़ वाला देवता' बताने लगी फिर हुआ चौंकाऊ खुलासा..
कद्दू के ज्यूस के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ