नई दिल्ली, 26 जून . बॉलीवुड अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को भारतीय मूल के अमेरिकी नेता जोहरान ममदानी की आलोचना की. जोहरान ममदानी प्रसिद्ध फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे हैं और न्यूयॉर्क सिटी के मेयर हैं. कंगना ने उन पर हिंदू विरोधी और पाकिस्तान समर्थक विचार रखने का आरोप लगाया.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने जोहरान ममदानी के भारत को लेकर नफरत भरे विचारों पर हैरानी जताई.
कंगना ने कैप्शन में लिखा, “वह भारतीय कम और पाकिस्तानी ज्यादा लगते हैं.”
कंगना रनौत ने मीरा नायर के गुजराती मूल के मशहूर लेखक महमूद ममदानी से शादी का जिक्र किया. उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसा क्यों लगता है कि उनका बेटा हिंदू धर्म को खत्म करना चाहता है.
कंगना ने तंज करते हुए लिखा, “उनकी मां मीरा नायर हैं, जो भारत की मशहूर फिल्म निर्माता हैं, पद्मश्री से सम्मानित, भारत में जन्मीं और पली-बढ़ीं, अब न्यूयॉर्क में रहती हैं. उन्होंने गुजराती मूल के प्रसिद्ध लेखक महमूद ममदानी से शादी की. उनका बेटा जोहरान ममदानी है, वह भारतीय से ज्यादा पाकिस्तानी लगता है.”
उन्होंने आगे कहा, “उनकी हिंदू पहचान या वंश के साथ जो कुछ भी हुआ, लेकिन अब वो हिंदू धर्म को मिटाने के लिए तैयार हैं, वाह!! हर जगह एक ही कहानी है.”
बता दें कि ममदानी कई बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं. उन्होंने 2 अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के विरोध में टाइम्स स्क्वायर में प्रदर्शन का नेतृत्व किया था. बीते मई में उन्होंने पीएम मोदी की तुलना इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से की थी.
उन्होंने नेतन्याहू को युद्ध अपराधी करार दिया और वहीं 2002 के गुजरात दंगों की चर्चा करते हुए पीएम मोदी पर नरसंहार का आरोप लगाया था. इससे भारतीय-अमेरिकी समुदाय में उनके प्रति काफी गुस्सा है.
जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के प्राइमरी चुनाव में पूर्व गवर्नर एंड्रयू क्युमो को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी.
जीत के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा था, ”मुश्किल से मुश्किल काम भी नामुमकिन लगता है, जब तक वह पूरा नहीं हो जाए. मेरे दोस्तों, यह पूरा हो चुका है.”
–
पीके/केआर
You may also like
मध्य प्रदेश प्राथमिक स्कूल शिक्षक चयन परीक्षा 2025 के लिए पंजीकरण आज समाप्त
फॉर्म में लौट आया 'देसी बॉय', करुण नायर आज निकालेंगे तिहरा शतक जैसी कसर, अंग्रेज भूल जाएंगे दादागिरी
पटना एम्स के डॉक्टर हड़ताल पर गए, ओपीडी-इमरजेंसी ठप, MLA चेतन आनंद के खिलाफ FIR ने की मांग
Ganpati Special Trains 2025: गुड न्यूज! गणेशोत्सव के लिए चलेंगी 46 और स्पेशल ट्रेनें, सेंट्रल-कोंकण रेलवे ने किया ऐलान
iPhone 16 ने किया टॉप, भारतीय बाजार में बढ़ा क्रेज! चीनी कंपनियों को लगा झटका?