पटना, 9 मई . बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस नेता उदित राज और पृथ्वीराज चव्हाण के उस बयान को कुंठित मानसिकता करार दिया है. जिसमें कांग्रेस के इन दोनों नेताओं ने विवादित टिप्पणी करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के नाम पर सवाल खड़े किए थे. पृथ्वीराज चव्हाण ने जहां केंद्र सरकार पर इसका भावनात्मक लाभ लेने का आरोप लगाया तो उदित राज ने कहा था कि सिंदूर की जगह कोई और नाम भी हो सकता था. इन नेताओं के बयान पर बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.
शुक्रवार को समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान अशोक चौधरी ने कहा कि ये घटिया मानसिकता रखने वाले लोग हैं. इन्हें ऑपरेशन सिंदूर से परेशानी होती है. हमारी बहन-बेटियों का सिंदूर छीना गया. इसीलिए, ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया. ऑपरेशन सिंदूर चलाकर हमने पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. अगर इन्हें सिंदूर नाम से दिक्कत है तो वे प्रदेश और देश में अपनी सरकार बना लें. इसके बाद जो मन आए वह नाम रखें. देश में सरकार प्रधानमंत्री मोदी की है तो निर्णय भी वहीं लेंगे. जनता की रक्षा करने का दायित्व उनके कंधे पर है और वह इसे निभा रहे हैं.
अशोक चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के लिए हम पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं को धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. भारत ने इस ऑपरेशन से दिखा दिया कि अगर भारत के आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचाई गई तो इसका करारा जवाब दिया जाएगा. यह नया भारत है और इसे जवाब देना बहुत अच्छे से आता है. लेकिन, उदित राज और पृथ्वीराज चव्हाण जैसे लोग इसमें भी हिन्दू-मुस्लिम देख रहे हैं, जबकि, देश पर हमला होता है तो सभी धर्मों के लोग एकजुट होते हैं. कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि आज जो कश्मीर में हुआ, उसके इतिहास में जाएंगे तो कांग्रेस का हाथ भी इसमें शामिल है.
बिहार में आपदा विभाग से जुड़े लोगों की छुट्टियां रद्द और पूर्णिया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वपूर्ण बैठक पर उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है और पूरे देश को अलर्ट पर रहना चाहिए. देश में हर किसी को अपनी जिम्मेदारी संभालनी होगी. नीतीश कुमार बॉर्डर से सटे इलाकों का दौरा करेंगे.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
Rajasthan : दिन में आयोजित करें वैवाहिक कार्यक्रम, स्कूल कॉलेज से लेकर इन चीजों के लिए सीएम भजन लाल शर्मा ने जारी किए निर्देश...
इंच की ये दो दुर्लभ गाय बनी चर्चा का विषय, देखने वालों क़ा लगा तांता ˠ
डिलीवरी बॉय की कमाई: जानें कैसे होती है आय और क्या हैं चुनौतियाँ
मौत के बाद की दुनिया: एक व्यक्ति का अनुभव
मुलेठी के अद्भुत लाभ: स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद गुण