AI के आने से भले ही आपकी जिंदगी आसान हो गई लेकिन इस एडवांस टेक्नोलॉजी के कुछ नुकसान भी हैं जो आपको पता होने चाहिए. क्या आप जानते हैं कि लोगों के साथ AI की मदद से कौन-कौन से फ्रॉड किए जा रहे हैं? हम आज आपको कुछ ऐसे फ्रॉड के बारे में बताने वाले हैं जिनमें एआई टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया जाता है.
स्कैम करने वाले एआई का इस्तेमाल कई तरह से कर सकते हैं जैसे कि नए तरह के सॉफ्टवेयर को बनाने और कंपनियों के फ्रॉड डिफेंस का विश्लेषण आदि करने के लिए. लोगों को निशाना बनाने वाले स्कैमर अक्सर जनरेटिव एआई का इस्तेमाल करते हैं.
Voice Cloning Scamकुछ AI टूल्स किसी व्यक्ति के बोलते हुए एक छोटे से वीडियो को लेकर आवाज की क्लोनिंग करने में माहिर हैं. स्कैमर्स आपके अपनों की आवाज की कॉपी बनाकर आपको कॉल कर पैसों की मांग कर सकते हैं. इस तरह के स्कैम ज्यादातर बुजुर्गों के साथ देखने को मिलते हैं क्योंकि स्कैम करने वाले बुजुर्गों को जाल में फंसाने के लिए ऐसे दिखाते हैं कि उनके पोते-पोती मुसीबत में हैं.
Deepfake Video Scamsडीपफेक वीडियो एआई द्वारा जेनरेट हुई वीडियो होती हैं जिनमें पूरी तरह से असली दिखाई देने वाले लोग होते हैं, जिस वजह से इस तरह की वीडियो बहुत विश्वसनीय (ऑरिजनल) लगती है. खासकर जब उन्हें क्लोन की गई आवाजों के साथ जोड़ा जाता है. स्कैम करने वाले मशहूर हस्तियों के डीपफेक वीडियो का इस्तेमाल किया है, कभी-कभी तो वीडियो को सीधे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जाता है और फिर ये वीडियो लोगों को ऐसी वेबसाइट पर ले जाते हैं जहांस्कैम करने वाले व्यक्तिगत जानकारी इकट्ठा करते हैं.
AI से तैयार वेबसाइटस्कैमर्स AI का इस्तेमाल कर वेबसाइट बना सकते हैं और फिर आपको ईमेल के जरिए वेबसाइट के लिंक भेज सकते हैं या सोशल मीडिया पर लिंक पोस्ट कर सकते हैं. नकली ऑनलाइन स्टोर पर आप लोगों को लुभाने के लिए पॉपुलर प्रोडक्ट्स पर भारी छूट भी दी जा सकती है और सीमित समय के लिए सेल लगा सकता है जिससे आप तुरंत खरीदारी करें. इसके बाद स्कैमर्स आपकी पेमेंट डिटेल्स चुराकर उसे बेच सकते हैं या फिर आपका अकाउंट तक खाली कर सकते हैं.
You may also like
पत्ती तोड़ने या पानी ना मिलने पर दर्द से चीखते हैंˈˈ पौधे इन जानवरों को सुनाई देती हैं आवाज़
काशीपुर स्कूल गोलीकांड: छात्र लंच बॉक्स में छिपाकर लाया तमंचा, फिर टीचर के मार दी गोली
इंडिया 'ए' के लिए खेल सकते हैं रोहित शर्मा, सामने आया बड़ा अपडेट
Shreyas Iyer : श्रेयस अय्यर होंगे टीम इंडिया के कप्तान? BCCI का नया प्लान, वर्ल्ड कप से पहले होगा ऐलान
IBPS Clerk 2025: 10277 पदों पर बैंक क्लर्क भर्ती के लिए आज अंतिम अवसर, यहां जाने अप्लाई प्रोसेस से लेकर शुल्क तक सबकुछ