Rape of female constable: कानपुर के बिधनू में सनसनीखेज घटना सामने आई है। नेवी के जवान ने शादी का झांसा देकर महिला सिपाही के साथ कई बार रेप किया। बात शादी तक पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने सिपाही के घर पहुंचकर 20 लाख रुपये और लग्जरी कार की डिमांड कर दी। पीड़िता के मुताबिक जवान ने अपने परिजनों का ही साथ दिया। इधर, आरोपी ने दिसंबर 2023 को किसी दूसरी युवती से सगाई कर ली। जानकारी होने पर पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से गुहार लगाई जिसके बाद आरोपित जवान और उसके पिता पर एफआईआर दर्ज की गई। रिपोर्ट में अपने दुख का इजहार करते हुए सिपाही ने यहां तक कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं।
बिधनू की रहने वाली युवती दूसरे जिले में महिला आरक्षी है। उसके मुताबिक गांव में रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र के मालपुर निवासी कृष्ण प्रताप सिंह की बहन ब्याही है। इसके चलते वह गांव आता-जाता था। कृष्ण प्रताप युवती से बातचीत करने लगा। मना करने के बावजूद वह तैनाती स्थान पर पहुंचने लगा।
महिला के मुताबिक युवक ने कहा कि वह उसे पसंद करता और शादी करना चाहता है। वर्ष 2023 में मिलने के लिए कानपुर सेंट्रल स्थित अतिथि गैलेक्सी होटल बुलाया। जहां पर उसने रेप किया। इसके बाद प्रयागराज स्थित होटल ले गया, वहां भी दुष्कर्म किया। आरोप है कि जुलाई में लखनऊ के एक होटल बुलाकर, वहां जबरन तीन दिन होटल में रोका और रेप करता रहा।
रिपोर्ट में पीड़िता ने कहा कि मैं तो जैसे जिंदा लाश बन गई हूं। बीते वर्ष कृष्ण के पिता रिश्ते की बात करने घर आए तो उन्होंने कहा कि बेटा नेवी में है। 20 लाख रुपये और कार देनी पड़ेगी, नहीं तो शादी नहीं करेंगे। इधर, पता चला कि जवान की प्रतापगढ़ की एक युवती से शादी तय हो गई है। सगाई के बाद आगामी 21 को तिलक जबकि 24 को विवाह है। एडीसीपी महेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
You may also like
बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की 'केसरी 2' ने सनी देओल की 'जाट' को दी पछाड़, विदेशों में भी पिलाया है पानी
चकोरी की खेती से 7 करोड़ रु कमा रहे गाँव वाले, ना जंगली जानवर, ना चोरो की झंझट, जानिये 1 एकड़ में लागत और कमाई 〥
अब बरसेगा धन- माता लक्ष्मी इन 4 राशि को देंगी अपार सफलता, खुशियों से भर जाएगी ज़िंदगी
जैसलमेर से गिरफ्तार हुआ पाकिस्तानी जासूस
New Rajdoot 350 Rumored to Launch by March 2026: Price, Features, and Expected Mileage Revealed