किसी भी इंसान के लिए उसका घर सपना वाला होता है। इसलिए जब भी इंसान घर बनाता है तब वास्तु शास्त्र का खासा ध्यान रखता है। परंतु सिर्फ वास्तु शास्त्र के हिसाब से घर बनाने से लक्ष्मी आपके घर नहीं आती। घर में कौन सी चीज कहां रखनी है इस बात का भी खासा ध्यान रखना होता है। अगर आप घर पर चीजों को गलत जगह पर रखेंगे तब भी मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं।
घर की सुख शांति के लिए जरूरी है साफ-सफाई :घर की सुख शांति को अगर बनाए रखना है तब कभी भी छत पर कबाड़ ना रखें क्योंकि छत पर रखा कबाड़ घर में नेगेटिविटी लाता है। जैसा कि हम जानते हैं मां लक्ष्मी को गंदगी नहीं पसंद है इसलिए वास्तु के मुताबिक कुछ चीजों को छत और बालकनी में रखने से बचना चाहिए।
1. इस बात का खासा ध्यान रखें कि छत पर फालतू का कबाड़ ना रखें। घर छोटा हो या बड़ा हमेशा उतना ही सामान रखें जिसकी जरूरत हो। ना उपयोग होने वाली चीजों को इकट्ठा ना करें। उससे मां लक्ष्मी दुखी हो जाती है। छत पर रखा हुआ बेकार का सामान घर में नकारात्मकता लाता है और घर की सुख समृद्धि को भी नुकसान पहुंचाता है।
2. घर की छत पर धूल मिट्टी पेड़ के पत्ते इत्यादि इकट्ठा ना होने दें हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि घर का छत बहुत ही साफ हो।
3. घर की छत पर झाड़ू, जंग लगा हुआ लोहा लकड़ी के टूटे हुए टुकड़े या कोई भी ऐसा सामान जो बेकार हो गया हो, उसे ना रखें यह शुभ माना जाता है।
4. छत पर कपड़ा सुखाने के लिए रस्सी बांधना तो अच्छी बात है परंतु रस्सी का बंडल कभी भी अपने घर की छत पर ना रखें।

5. अखबार का ढेर पुरानी किताबें ऐसी
You may also like
स्टार वार्स: विज़न का तीसरा सीजन 2025 में होगा रिलीज़
IPL 2025: KKR vs GT मैच के दौरान कैसा रहेगा ईडन गार्डन्स स्टेडियम की पिच का मिजाज, पढ़ें ये रिपोर्ट
23 साल के Abdul Samad ने नहीं किया Sandeep Sharma का लिहाज़, 5 गेंदों में ठोके 4 मॉन्स्टर छक्के; देखें VIDEO
भाजपा के पूर्व सांसद ने सपा कार्यकर्ता पर लगाया जान से मारने की धमकी का आरोप
आज से दिल्ली में दौड़ेंगे 1,111 जीपीएस युक्त वॉटर टैंकर, दावा- पानी की बर्बादी और चोरी पर लगेगी लगाम