IND vs SA: भारत (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. बीसीसीआई (BCCI) ने अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की अगुवाई में टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. भारतीय टीम की कमान एक बार फिर शुभमन गिल (Shubman Gill) के हाथो में है. वहीं काफी लंबे समय बाद टीम इंडिया में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भी वापसी हुई है.
भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के खिलाफ टीम इंडिया में मौका मिलना चाहिए था, लेकिन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और अजित अगरकर (Ajit Agarkar) की जोड़ी की वजह से इन्हें एक बार फिर नजरअंदाज किया गया है. आइए कौन से हैं वो खिलाड़ी जिनकी चयनसमिति में व्याप्त राजनीति की वजह से नही मिल रहा टीम इंडिया में मौका.
South Africa के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडियाशुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, नितीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाशदीप.
South Africa के खिलाफ टीम इंडिया में चयन के हकदार थे ये 4 खिलाड़ीभारतीय टीम को साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ इसी महीने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके लिए टीम इंडिया में आकाश दीप और ऋषभ पंत की टीम इंडिया में वापसी हुई है, ये दोनों खिलाड़ी चोट की वजह से वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का हिस्सा नही थे. हालांकि मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) समेत 4 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया में जगह बनाने के हकदार थे.
मोहम्मद शमीइस लिस्ट में पहला नाम मोहम्मद शमी का है, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025-26 में शानदार प्रदर्शन किया है, उन्होंने अभी हाल ही में बंगाल के लिए गुजरात के खिलाफ 8 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था, वहीं उत्तराखंड के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी, जिसके बाद ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया में उनकी वापसी तय है, लेकिन साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ उन्हें एक बाद फिर नजरअंदाज किया गया है.
करुण नायरवहीं दूसरा नाम करुण नायर (Karun Nair) का है. करुण नायर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद खराब प्रदर्शन की वजह से ड्राप किया गया और उनकी जगह साई सुदर्शन को मौका दिया गया, लेकिन इस खिलाड़ी ने रणजी में वापस आकर अपनी फॉर्म वापस पाई और शानदार प्रदर्शन दिखाया है. करुण नायर के पिछले 4 पारियों की बात करें तो उन्होंने 8, 73, 174 और 233 रनों की पारी खेली है.
ईशान किशनवहीं इस लिस्ट में तीसरा नाम ईशान किशन (Ishan Kishan) का है, जो काफी लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, ईशान किशन ने तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्रॉफी 2025-26 के अपने पहले मैच में 173 रनों की शानदार पारी खेली थी, लेकिन इसके बावजूद उन्हें साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका नही मिला है.
रजत पाटीदारइन खिलाड़ियों में अंतिम नाम रजत पाटीदार (Rajat Patidar) का है, रणजी ट्रॉफी 2025-26 में पंजाब के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने के बाद वो टीम इंडिया में जगह पाने के हकदार थे, इतना ही नही इस खिलाड़ी के पिछले 5 पारियों की बात करें तो उन्होंने 19, 28, 205 नाबाद, 66, 10, रन बनाए हैं.
You may also like

'तहखाने के अंदर कुर्सी अपने आप झूलती है, वो जहां भी होगी कहर बरपा देगी', अरबाज की 'काल त्रिघोरी' का ट्रेलर रिलीज

मप्र के युवक से गुजरात में तलवे चटवाए, चाकू की नोंक पर धमकाया और चांटे भी मारे

मप्रः संसद की अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण संबंधी समिति ने राज्यपाल की सौजन्य भेंट

गुरु नानक देव जयंती पर RSS नेता का श्रद्धांजलि और नेताओं की शुभकामनाएं

Bigg Boss 19: नॉमिनेशन के बाद तान्या और अमाल के बीच बढ़ी तकरार





