Actress: पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री में कई बेहतरीन एक्ट्रेस (Actress) हैं। वे एक्ट्रेस भारतीय फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। इतना ही नहीं आज हम एक एक्ट्रेस के बारे में चौकाने वाला खुलासा करने वाले हैं, जो एक्टर रणबीर कपूर के साथ भी काम कर चुकी हैं। उस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बताया कि वह गायत्री मंत्र भी सुनती है हिन्दू धर्म में विशेष रुचि रखती है।
पाकिस्तान से नाता रखती है रणबीर की एक्ट्रेस नरगिसदरअसल हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस (Actress) नरगिस फाकरी की। जिन्होंने रणबीर के साथ फिल्म ‘रॉकस्टार’ में काम किया था। इसी फिल्म से नरगिस की किस्मत चमकी थी। अब आप सोच रहे होंगे कि नरगिस तो भारतीय एक्ट्रेस ही है तो उनका पाकिस्तान से क्या नाता है। लेकिन हम बताते हैं कि नरगिस पाकिस्तान से भी नाता रखती है। नरगिस जो मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखती हैं लेकिन वह हनुमान चालीसा पढ़ती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि ऐसा करने से उन्हें शांति मिलती है।
नरगिस के पिता पाकिस्तानी तो माता अमेरिकीरणबीर कपूर की को-स्टार (Actress) रही नरगिस फाखरी पाकिस्तानी अभिनेत्री और मॉडल हैं। जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है। नरगिस फाखरी अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं। उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी थे, जबकि उनकी मां मैरी फाखरी चेक मूल की अमेरिकी हैं। नरगिस के माता-पिता का तलाक तब हो गया था जब वह केवल 6 साल की थीं।
पाकिस्तानी मुस्लिम होकर भी रखती है हिन्दू धर्म में विश्वास
नरगिस फाखरी के पिता भले ही पाकिस्तानी हो लेकिन उन्होंने कभी धर्म को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया। उन्हें गायत्री मंत्र और हनुमान चालीसा सुनना बहुत पसंद है। इन मंत्रों को सुनने से उनके मन को शांति मिलती है। नरगिस फाखरी ने अपना धर्म नहीं बदला है। वह खुद को आध्यात्मिक मानती हैं। एक्ट्रेस (Actress) नरगिस ने एक इंटरव्यू में बताया था कि “मुझे सभी धर्मों के बारे में जानना अच्छा लगता है। मेरे घर में गायत्री मंत्र सुनाई देता है और हनुमान चालीसा मुझे ऊर्जा देती है।” वह हर साल 9 दिन का उपवास भी रखती हैं।
एक्ट्रेस (Actress) नरगिस फाखरी का जन्म 20 अक्टूबर, 1979 को क्वींस, न्यूयॉर्क में हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब वह 6 साल की थी तब उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। जिसके बाद वह अपनी माँ के साथ रही। उनकी माँ पेशे से एक पुलिस अधिकारी थी। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि आज मैं जो ज़िंदगी जी रही हूँ वह शुरू से ऐसी नहीं थी। मेरा बचपन बहुत गरीबी में बीता था।
नरगिस फाखरी की बहन पर लगा हत्या का आरोप
एक्ट्रेस (Actress) नरगिस फाखरी के चर्चे तो रहते ही है लेकिन उनकी एक बहन भी है। जिनका नाम आलिया फाखरी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी बहन आलिया को साल 2024 में हुए दोहरे हत्याकांड के मामले में न्यूयॉर्क पुलिस ने गिरफ्तार किया था। बताया जाता है कि उनकी बहन पर पूर्व प्रेमी एडवर्ड जैकब्स और उनकी दोस्त अनास्तासिया एटियेन की हत्या का आरोप था।
You may also like
जीजा-साली से अकेले मेंˈ हुई एक भूल, फिर कर बैठे ऐसा कांड, पहुंच गए जेल दीदी बोली- मुझे तो कभी पता ही नहीं लगता अगर…
ऑपरेशन महादेव में चीन की इस डिवाइस ने किया कमाल, भारतीय सेना को दिलाई सफलता
मेघनाद का वध करनाˈ लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानी
'ऑपरेशन सिंदूर' पर लोकसभा में विपक्ष पूछ रहा है ये सवाल, सरकार ने क्या दिया जवाब
Leave के लिए इंटर्न ने बॉस को लिखा ऐसा मेल, पढ़कर लीड ने कहा- 20 साल के करियर में ऐसा पहली बार देखा है!