पांच साल की खुशहाल शादी, घर में बच्चे की किलकारी और अब दूसरे बच्चे के आने का प्यारा इंतज़ार… शिये में एक युवा जोड़े की जिंदगी में सब कुछ ठीक चल रहा था. परिवार में एक और खुशी आने वाली थी. सबकुछ ठीक रहे इसके लिए पति-पत्नी डॉक्टर के पास पहुंचे जांच करवाने के लिए. लेकिन, एक हेल्थ चेकअप ने उनकी जिंदगी में कानून का ऐसा तूफान ला दिया कि उनकी खुशहाल जिंदगी पल भर में तबाह हो गई.
5 साल से शादीशुदा, लेकिन उम्र सिर्फ 17 साल
दरअसल कहानी कुछ ये है कि युवक अपनी गर्भवती पत्नी को लेकर अस्पताल पहुंचा था. डॉक्टर जब नाबालिग लड़की, जो मां भी है, उसकी जांच करते हुए उसकी उम्र पूछ ली. अनपढ़ होने के कारण वह अपनी सही उम्र नहीं बता सकी. डॉक्टर को शक हुआ और उसने कागजात देखे तो चौंकाने वाला सच सामने आया.
पांच साल से शादीशुदा, 2 बच्चों की मां
पांच साल से शादीशुदा और दूसरी बार मां बनने वाली महिला की उम्र सिर्फ 17 साल थी. जैसे ही सच्चाई डॉक्टर को पता चली, उन्होंने बिना देरी के तुरंत पुलिस और समाज कल्याण विभाग को सूचना दी. चूंकि नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाना ‘POCSO’ एक्ट के तहत गंभीर अपराध है, इसलिए पुलिस कार्रवाई करने को मजबूर हो गई.
अपने ही पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करवानी पड़ी
किस्मत का खेल इतना अजीब था कि पति के साथ सुखी जीवन के सपने देखने वाली पत्नी को अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने की सीढ़ियां चढ़नी पड़ीं. एक तरफ पति का प्यार, दूसरी तरफ गर्भ में पल रहा बच्चा और सामने कानून; जवान मां इस चक्रव्यूह में फंस गई और उसकी हालत दयनीय हो गई.
डॉक्टरों के अनुसार, कम उम्र के कारण उसकी और उसके बच्चे की जान को खतरा था. फिलहाल पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
You may also like

Chhath Puja 2025 Arghya Time : छठ पूजा सूर्य को अर्घ्य देने का समय, जानें आपके शहर में कब होगा सूर्यास्त और सूर्योदय

Gold and Bitcoin: सोना और बिटकॉइन 20% गिर जाएं तो क्या करोगे? एक्सपर्ट ने निवेशकों से पूछा सवाल, दे डाली यह कीमती सलाह

सस्ती होते ही दोगुनी हुई Royal Enfield Bullet 350 की बिक्री, शोरूम के बाहर लग गई ग्राहकों की लाइन

रूस ने परमाणु क्रूज मिसाइल Burevestnik के टेस्ट से मचाया तहलका, दुनिया में किसी के पास नहीं है यह महाविनाशक हथियार, जानें

मोहम्मद यूनुस ने फिर दिखाया अपना 'असली चेहरा', पाकिस्तानी जनरल को सौंपे नक्शे में भारत के पूर्वोत्तर को बांग्लादेश में दिखाया





