यह अनोखा मामला उत्तर प्रदेश का है। यहाँ पर रहने वाले सलमान की शादी मेरठ के जाकिर कालोनी में रहने वाली सानिया के साथ हुई थी। शादी के बाद जो हुआ वो सलमान और उसके परिवार वालों के लिए चौंकाने वाला था।
बताया जा रहा है कि शादी की रात में सलमान की पत्नी सानिया ने कहा कि उसके पेट में दर्द है। इस बात को अगले दिन सलमान ने अपनी माँ को बताई। परिवार वालों को फिर कुछ शक हुआ। उन्होंने सानिया को हॉस्पिटल में लाकर उसकी जांच कराई तो सच्चाई पता चली। उनके पैरों के नीचे की ज़मीन खिसक गयी। रिपोर्ट में पता चला कि महिला के पेट में एक नहीं बल्कि जुड़वाँ बच्चे पल रहे थे। यह गर्भ 5 माह का हो गया था।
दुल्हन के घरवालों ने दूल्हे को धमकाया मामलें ने तब तूल पकड़ लिया जब सलमान के साथ ‘उल्टा चोर कोतवाल को डाटें’ का सीन हुआ। सलमान ने जब गर्भ में जुड़वाँ बच्चों के पल रहे गर्भ की बात ससुराल वालों को बताई तो उन्होंने धमकाना शुरू कर दिया कि उसने दस लाख रुपये के लिए निकाह किया है। अब वह दस लाख रूपये दे नहीं तो उसे झूठे मुक़दमे में फंसा दिया जायेगा। एक तरह से सलमान के ससुराल वालों ने उल्टा उसे ही धमकाना शुरू कर दिया है कि अगर वह शादी तोड़ता है तो उसे दस लाख रुपये वापस देना होगा।
पति शिकायत पत्र लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा जब पति सलमान को ससुराल वालों की तरफ से धमकी मिली तो वह शिकायत पत्र लेकर एसएसपी ऑफिस पहुँच गया। उसने पुलिस को सारी बात बताई कि कैसे उसके साथ तो धोखा हुआ और जब उसने इस बारे में दुल्हन वालों के परिवार वालों को बताया तो वह उसे उल्टा धमका रहे हैं। पुलिस ने उसकी इस शिकायत पर जांच करनी शुरू कर दी है।
इस मामलें में पुलिस अधिकारी निष्पक्ष जांच की बात कह रहे हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि मामले में क्या न्याय होता है। लेकिन दूल्हे सलमान के साथ जो भी हुआ वह धोखा हुआ और पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि जांच के बाद पीड़ित को उचित न्याय दिया जायेगा और आरोपी को भी सजा दी जायेगी।
You may also like
चेहरे के मस्सों को कहें अलविदा, प्राकृतिक तरीके से पाएं बेदाग निखार
JAC Board 10th Result 2025 Roll Number: झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रोल नंबर से कैसे देखें? चेक करें jacresult link
बांग्लादेशियों को धक्का देकर भेजना मंजूर नहीं.. भारत की कार्रवाई पर तिलमिलाई बांग्लादेश आर्मी, बोलने लगी यूनुस सरकार की भाषा
Mangalwar Ke Upay : मंगलवार की शाम हनुमान मंदिर में जाकर करें ये 5 काम, शनिदेव कभी नहीं करेंगे आपका नुकसान
मजेदार जोक्स: गर्लफ्रेंड ने अचानक ही लड़के को थप्पड़.