टेस्ला (Tesla) ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Model Y का सस्ता वर्जन Model Y Standard यूरोप के बाजारों में लॉन्च किया है. कंपनी का मकसद है कि बीते साल से धीमी पड़ी मांग को फिर से बढ़ाया जाए. इस हफ्ते की शुरुआत में पेश की गई यह नई Model Y Standard अब यूरोप में की सेल बढ़ाने की नई कोशिश है, क्योंकि वहां इलेक्ट्रिक गाड़ियों की बिक्री में गिरावट आई है और मार्केट में मुकाबला काफी बढ़ गया है.
कीमत और फीचर्स में बदलावजर्मनी में इस वेरिएंट की कीमत 39,990 यूरो (लगभग ₹46 लाख) रखी गई है, जो पहले की सबसे सस्ती Model Y से करीब 5,000 यूरो सस्ती है. हालांकि, इस प्राइस रेंज में यूरोपीय और चीनी ब्रांड्स पहले से ही कई छोटे ईवी मॉडल पेश कर रहे हैं, जिनकी कीमत 35,000 यूरो से भी कम है. टेस्ला ने सस्ती कीमत लाने के लिए इस वर्जन में कुछ फीचर्स कम कर दिए हैं. Model Y Standard में कम इंटीरियर लाइटिंग, कम स्पीकर, फैब्रिक सीट कवर, और ऑटोस्टियर फीचर नहीं दिया गया है.
विभिन्न देशों में कीमतें और लॉन्च टाइमलाइननॉर्वे में इस कार की कीमत 4,21,996 नॉर्वेजियन क्राउन (लगभग ₹41.7 लाख) रखी गई है, जबकि स्वीडन में यह 4,99,990 स्वीडिश क्राउन (लगभग ₹52.5 लाख) में मिलेगी. कंपनी के मुताबिक, यह गाड़ी जर्मनी, नॉर्वे और स्वीडन में नवंबर या दिसंबर तक उपलब्ध होगी. नॉर्वे इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए बड़ा बाजार है, जहां इस साल टेस्ला Model Y की डिलीवरी में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, यूरोप के कई देशों में इस साल टेस्ला की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, आयरलैंड और यूके में यह सस्ती Model Y फिलहाल उपलब्ध नहीं है, क्योंकि वहां राइट-हैंड ड्राइव गाड़ियां इस्तेमाल होती हैं.
You may also like
महिला के हुए जुड़वा बच्चे दोनों के पिता` निकले अलग अलग मर्द एक ही रात बनाए थे दोनों से संबंध
दामाद ने कर रखा था नाक में दम` रोज करता था ऐसी हरकत… तंग आकर सास ने कर दिया ऐसा कांड की भूले से नहीं भूल पा रहे इलाके के लोग
सीट बंटवारे को लेकर 8 घंटे चली भाजपा कोर ग्रुप की बैठक, रात में एनडीए गठबंधन को अंतिम रूप देने की संभावना
हिस्ट्रीशीटर साजन मेहतर की हत्या मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार
इराक में जन्मा अनोखा बच्चा, तीन जननांगों के साथ