Next Story
Newszop

जब कान के अंदर घुस जाएं पानी तो कैसे करें साफ, इस तरह लेटकर पानी को निकालें बाहर

Send Push

हम सभी के साथ अक्सर ऐसा होता है कि हम स्विमिंग पूल में नहाते हुए शावर लेते हैं तो हमारे कान में पानी चला जाता है। जो कि एक बेहद ही कॉमन समस्या है। वैसे ज्यादातर लोग इग्नोर कर देते हैं। कानों को हल्का सा झटका देकर लोग पानी निकाल देते हैं । रिलैक्स हो जाते हैं लेकिन कई बार पानी कानों में बहुत अंदर तक चला जाता है।

जो खुजली ना सुनाई देने की समस्या से कई बार इंफेक्शन का कारण भी बनता है। समस्या ज्यादा बढ़ने पर बहरेपन का कारण हो सकता है। इस समस्या से निपटने के लिए क्या घरेलू उपाय हैं इसका जानना बेहद जरूरी होता है, अगर आपके जिस कान में पानी चला गया है उस तरफ अपना सिर झुका झुका लें और एक पैर उठाकर जंप करें। इस तरह झटके लगने से कान से पानी निकल जाता है।

कान का चौड़ा हिस्सा खीचें- पानी कान के छोटी नाली में जमा हो जाता है। इसलिए कान का चौथा हिस्सा खींचने पर पानी अपने आप बाहर आ जाता है। ऐसा करने के लिए आप अपना सिर एक तरफ झुका लें। इसके बाद कान के एक बड़े हिस्से को अपनी तरफ खींचें। बस ध्यान रखें ये हिस्सा कान के छेद से पहले वाला बड़ा वाला हिस्सा होता है।

किसी भी तरीके का कोई उपाय काम नहीं करता तो यह तरीका सबसे शानदार होता है। आपके इस कान में पानी चला गया है आप उस तरफ करवट लेकर लेट जाइए से पानी अपने आप नीचे की तरफ आ जायेगा।

Loving Newspoint? Download the app now