नए GST 2.0 लागू होने के साथ, 350cc से कम कैपेसिटी वाली मोटरसाइकिलें त्योहारों के सीजन में और भी सस्ती हो गई हैं. जीएसटी 2.0 बदलाव के बाद कई लोकप्रिय कम्यूटर मॉडलों की कीमतों में कमी आई है. इनमें हीरो स्प्लेंडर+ और होंडा शाइन 100 DX हैं क्योंकि ये एंट्री-लेवल मोटरसाइकिलें लोगों के लिए और भी किफायती हो गई है.
Hero Splendor Plusजीएसटी 2.0 के बाद की कीमत में 6,820 रुपए तक की गिरावट आई है. अब इसकी शुरुआती कीमत 73,902 रुपए से शुरू होकर टॉप-एंड वेरिएंट के लिए 80,471 रुपए तक जाती है. इस रेंज में स्टैंडर्ड, एक्सटेक और एक्सटेक 2.0 मॉडल शामिल हैं, जो एलसीडी डिस्प्ले, एलईडी हेडलाइट और फ्रंट डिस्क ब्रेक जैसे फीचर्स के साथ अलग हैं. हीरो मोटोकॉर्प की लगातार बेस्टसेलर रही स्प्लेंडर+ में 97.2 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 8 हॉर्सपावर और 8 एनएम टॉर्क जनरेट करता है और 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.
Honda Shine 100 DXभी अब और ज़्यादा किफ़ायती हो गई है, जिसकी कीमत 5,265 रुपए तक कम हो गई है. शाइन 100 रेंज में स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 63,191 रुपए और उच्च DX ट्रिम की कीमत अब 69,694 रुपए है. DX वेरिएंट में एलसीडी डैशबोर्ड, क्रोम एक्सेंट, ग्राफिक्स और बड़ा फ्यूल टैंक जैसे फीचर्स जोड़े गए हैं. शुरुआत में 74,959 रुपए में लॉन्च हुई DX की कीमत में GST 2.0 के बाद कटौती की गई है. शाइन 100 डीएक्स में 98.9 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7.38 एचपी और 8.05 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. ये इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है.
दोनों की कीमत में तुलनाअगर दोनों के बीच तुलना करें तो हीरो स्प्लेंडर+ रेंज की कीमत होंडा शाइन 100 DX से 4,208 रुपए ज्यादा है. हालांकि शाइन 100 DX ज्यादा किफायती है, लेकिन इसमें थोड़ा कम पावरफुल इंजन और कम फीचर्स हैं. वहीं, स्प्लेंडर+ में ज्यादा फीचर्स के साथ ज्यादा वेरिएंट लाइनअप में आती है, जो थोड़ा ज्यादा खर्च करने को तैयार हैं.
You may also like
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने व्यापारियों की भूमिका पर जोर देते हुए 'स्वदेशी आंदोलन' को आगे बढ़ाने की अपील की
BAN vs WI 1st ODI: वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाज़ी, यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
क्या एपीईसी समिट में होगी ट्रंप और किम जोंग उन की मीटिंग? दक्षिण कोरियाई राजदूत ने दिया ये जवाब
RBI के गोल्ड रिजर्व्स ने $100 बिलियन का किया आंकड़ा पार, जानिए क्या है इसका असर
Health Tips: सेहत के लिए कई प्रकार से लाभकारी होते हैं सूरजमुखी के बीज, फायदे जानकर रह जाएंगे हैरान