Bengaluru Doctor Arrested: बेंगलुरु में एक 56 वर्षीय स्किन डॉक्टर को 21 साल की युवती का यौन उत्पीड़न करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जो उसके क्लिनिक में इलाज के लिए आई थी। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार युवती ने पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में कहा है कि वह 18 अक्टूबर को स्किन इंफेक्शन के संबंध में परामर्श लेने डॉ. प्रवीण के क्लिनिक गई थी।
पुलिस ने डॉक्टर को गिरफ्तार कियारिपोर्ट के अनुसार जांच के दौरान, उन्होंने कथित तौर पर उसे कपड़े उतारने के लिए मजबूर किया और उसे अनुचित तरीके से छुआ, गले लगाया और चूमा। उन्होंने कथित तौर पर अभद्र टिप्पणियां भी कीं और बाद में किसी होटल में मिलने का सुझाव दिया। इस बात से घबराई युवती ने तुरंत अपने परिवार को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।
शिकायत के बाद, पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 (यौन उत्पीड़न) और 79 (किसी महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द, हावभाव या कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया। आरोपी डॉक्टर को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की जांच जारी है।
गौरतलब है कि बीते दिनों इसी तरह का एक और मामला सामने आया था। मामला हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले का था। एक महिला ने आरोप लगाया था कि यहां एक सरकारी अस्पताल के युवा डॉक्टर ने उनके साथ बदसलूकी ही है। महिला ने रोते हुए एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें उसने दावा किया है कि डॉक्टर ने उनकी ढाई साल की मासूम बच्ची के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल किया है।
महिला की आपबीती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। हालांकि, बड़े स्तर पर आलोचनाओं के बाद डॉक्टर खुद सामने आए और सफाई दी। उन्होंने अपने बचाव में कहा कि यह उनकी छवी तो धुमिल करने की साजिश है। उन्होंने ऐसा कुछ भी नहीं कहा है। वो खाना खाने के लिए ब्रेक पर गए थे।
You may also like

शिल्पा शिंदे 'भाभी जी घर पर हैं 2.0' में अंगूरी भाभी बन कर रही हैं 7 साल बाद वापसी, शुभांगी अत्रे का पत्ता साफ

Dev Uthani Ekadashi 2025: देवउठनी एकादशी के दिन करें आप भी दीपक का ये उपाय, बनने लगेंगे आपके रूके हुए काम भी

Maulana Masood Azhar To Women Jihadi: जमात उल-मोमिनात में कोर्स करने वाली महिला जेहादियों को जैश के सरगना मौलाना मसूद अजहर ने दिया है एक खास निर्देश, जन्नत का भी किया जिक्र

Facebook की तरह WhatsApp में भी जल्द मिलेगा ये फीचर, बदल जाएगा प्रोफाइल का लुक

दुर्लभ, लुप्तप्राय 'कुत्तों' को बचाएं या चीन-पाकिस्तान से निपटें...लद्दाख में दो राहे पर सेना, कैसे निकले उपाय





