Oppo Find X9 Pro को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है, ये फोन एक नहीं बल्कि कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आता है.खूबियों की बात करें तो कंपनी इस हैंडसेट को 5 ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 6 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देती रहेगी. फाइंड एक्स9 प्रो को धूल और पानी से बचाव के लिए IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग मिली है और यह SGS ड्रॉप रेजिस्टेंस सर्टिफाइड है. इस फोन का डिस्प्ले TUV Rheinland इंटेलिजेंट आई केयर 5.0 सर्टिफिकेशन के साथ आता है.
Oppo Find X9 Pro Specifications- डिस्प्ले: इस ओप्पो स्मार्टफोन में 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 120Hz तक रिफ्रेश रेट,3600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है. इस फोन का डिस्प्ले डीसी डिमिंग, एचडीआर10 प्लस, एचडीआर विविड, स्प्लैश टच जैसे फीचर्स से लैस है.
- ऑपरेटिंग सिस्टम: डुअल-सिम वाला ये फोन एंड्रॉयड 16 पर आधारित कलरओएस 16 स्किन पर काम करता है.
- चिपसेट: इस फोन में फ्लैगशिप 3nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9500 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 36,344.4 sq mm टोटल डिसिपेशन एरिया के साथ एडवांस्ड वेपर चैंबर कूलिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल किया गया है.
- कैमरा सेटअप: प्रीमियम फीचर्स वाले इस फोन में Hasselblad ट्यून ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, 23mm फोकल लेंथ और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50 मेगापिक्सल सोनी LYT-828 प्राइमरी कैमरा है. साथ में 15mm फोकल लेंथ वाला 50 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL 5KJN5 अल्ट्रावाइड कैमरा और 70mm फोकल लेंथ और OIS वाला 200 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए 50 मेगापिक्सल सैमसंग 5KJN5 फ्रंट कैमरा मिलेगा.
- बैटरी: 7500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 80W सुपरवूक वायर्ड और 50W एयरवूक वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. ये फोन 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग की भी क्षमता के साथ आता है.
- कनेक्टिविटी: हैंडसेट में ब्लूटूथ 6.0, ओप्पो आरएफ चिप के साथ AI लिंकबूस्ट, वाई-फाई 7, जीपीएस, USB 3.2 जेनरेशन 1 टाइप-C, ग्लोनास सपोर्ट के साथ आता है. चार माइक्रोफोन सेटअप के साथ इस फोन में सिक्योरिटी के लिए 3D अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.
इस फोन का सिंगल वेरिएंट उतारा गया है जो 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज से लैस है और इस वेरिएंट को खरीदने के लिए आपको 1299 यूरो (लगभग 1,33,499 रुपए) है. ये फोन सिल्क व्हाइट और टाइटेनियम चारकोल दो कलर ऑप्शन्स में उतारा गया है. अगर भारतीय बाजार में ये फोन इसी कीमत में उतारा गया तो इस प्राइस रेंज में ये फोन आईफोन 17 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी एस25 अल्ट्रा जैसे फोन को कांटे की टक्कर दे सकता है, इस फोन को जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है.
You may also like

कटरा-श्रीनगर वंदेभारत ट्रेन अब रियासी स्टेशन पर भी रुकेगी, कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों के बीच सीधे रेल संपर्क पर उत्तर रेलवे का बड़ा ऐलान

नीतीश कटारा हत्याकांड का दोषी सुखदेव यादव की रोड एक्सिडेंट में मौत, चार माह पहले हुआ था रिहा

टाटा ग्रुप में छिड़ी कलह की जड़ में क्या है?

Bihar Chunav: अलिनगर में RJD के विनोद मिश्रा के सामने BJP की मैथिली ठाकुर, मुकाबला अनुभव Vs लोकप्रियता

अमाल मलिक की मौसी रोशन गैरी ने ट्रोलर्स को दिया जवाब, 'असल जिंदगी में भी वैसे ही है'





