देश में हनीट्रैप के कई मामले सामने आते रहते हैं. इसी तरह अब उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से हनीट्रैप का एक हाईप्रोफाइल केस सामने आया है. मूल रूप से हाथरस की रहने वाली एक मेकअप आर्टिस्ट ने सोशल मीडिया के जरिए अलीगढ़ के प्रतिष्ठित नमकीन कारोबारी को अपने प्रेम जाल में फंसाया. उससे शारीरिक संबंध बनाकर वीडियो बना लिए फिर ब्लैकमेल करने लगी. इसमें युवती का एक साथी भी उसके साथ मिला हुआ था. लेकिन कारोबारी ने उसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवा दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट किया. फिर उन्हें जेल भेज दिया.
जानकारी के मुताबिक, युवती का कारोबारी से करीब दो साल पहले संपर्क था. लेकिन वह बाद में वो मुंबई चली गई थी. वहां मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम करती थी. उसने कुछ समय बहरीन और दुबई में भी बिताया. कुछ महीने पहले वह अलीगढ़ लौटी और अपने जन्मदिन के मौके पर कारोबारी से फिर से संपर्क किया. इसके बाद उसने अपने सहयोगी, क्षितिज उर्फ नक्श शर्मा के साथ मिलकर हनी ट्रैप की साजिश रची.
मथुरा में बर्थडे सेलिब्रेशन
युवती ने कारोबारी को अपने जन्मदिन के बहाने मथुरा बुलाया. 29 जून 2025 को सुबह साढ़े 10 बजे वह कारोबारी के साथ मथुरा पहुंची. मथुरा के एक होटल में बर्थडे पार्टी के दौरान युवती ने कारोबारी के साथ शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान, एक मोबाइल चार्जर में छिपे कैमरे का उपयोग करके, युवती के सहयोगी क्षितिज ने चुपके से उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. यह वीडियो 29 जून को सुबह साढ़े आठ बजे बनाई गई थी.
ब्लैकमेलिंग और रुपये की मांग
अलीगढ़ लौटने के बाद, 30 जून 2025 को युवती ने कारोबारी के मोबाइल पर रिकॉर्ड की गई वीडियो भेजी और उसे वायरल करने की धमकी देकर 5 लाख रुपये की मांग की. जब कारोबारी ने पैसे देने से इनकार किया, तो मांग को बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया. इसके साथ ही, गाली-गलौज और वीडियो को शहर में वायरल करने की धमकियां दी गईं. आरोपियों ने कारोबारी के पिता और भाई को भी धमकाया और 3 जुलाई 2025 की रात 9 बजे तक पैसे न देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.
40 हजार रुपये भी लिए
3 जुलाई की रात 9 बजे युवती कारोबारी के घर पहुंची और उल्टा उस पर वीडियो बनाने का आरोप लगाया. युवती ने कारोबारी से कहा कि 40 हजार दे दो, मैं कोई केस दर्ज नहीं करवाऊंगी. कारोबारी ने उसे पैसे दे दिए. कहीं दोबारा से वो उसे परेशान न करे, इसलिए पीड़ित कारोबारी ने पूरे घटनाक्रम की जानकारी एसपी सिटी को दी. उनके निर्देश पर क्वार्सी थाना पुलिस ने युवती और उसके सहयोगी क्षितिज उर्फ नक्श शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज किया.
लैपटॉप भी किया बरामद
सर्विलांस और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की. जांच में पता चला कि वीडियो क्षितिज ने मनीष सिंह के साथ मिलकर बनाई थी, जो होटल में दूसरे कमरे में मौजूद था. 24 जुलाई 2025 को क्वार्सी पुलिस और क्रिमिनल इंटेलीजेंस विंग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों, युवती और क्षितिज को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से घटना में प्रयुक्त लैपटॉप भी बरामद किया गया. दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
बेरोजगार थी युवती
पुलिस ने बताया- युवती पढ़ी-लिखी थी और मेकअप आर्टिस्ट के रूप में काम कर चुकी थी, लेकिन वर्तमान में बेरोजगार थी. रुपये के लालच में उसने यह साजिश रची. क्षितिज ने बीटेक की डिग्री हासिल की थी. यह उनकी पहली ऐसी घटना थी, और उनकी योजना थी कि सफल होने पर वे और लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर पैसे वसूलेंगे. आरोपियों ने सभी मैसेज और चैट डिलीट कर दिए थे, लेकिन कारोबारी ने 5 लाख और 7 लाख की मांग से संबंधित बातचीत के स्क्रीनशॉट्स ले लिए थे, जो पुलिस को सौंपे गए. पुलिस ने सर्विलांस और सीडीआर लोकेशन का उपयोग करके आरोपियों की पहचान और लोकेशन का पता लगाया. गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों आरोपी छिपने की कोशिश कर रहे थे और लखनऊ तक जाकर जनप्रतिनिधियों से सिफारिश करवाने की कोशिश की. मगर अंत में दोनों गिरफ्तार हो ही गए.
You may also like
Bank Holidays: 15 अगस्त से लेकर गणेश चतुर्थी तक अगस्त में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद, देख लें छुट्टियों की लिस्ट
आयुर्वेद ˏ में पुरुषों के लिए अमृत है ये पौधा, कहीं मिल जाए तो जरूर ले जाये घर
चेन्नई: बाल तस्करी रैकेट का भंडाफोड़, 2 बच्चों को बचाया, 3 महिलाएं भी हिरासत में
Video: ˏ खर्राटे मारकर सो रही थी महिला तभी आ गए नागराज, फन फैलाकर मजे से ऊपर बैठ गए, फिर..
21mm ˏ की पथरी को भी बर्फ की तरह गला देगी ये 50 रुपए वाली सस्ती सी चीज, मात्र 5 दिन में दर्द से दिला देगी ऐसा राहत भरा आराम