हरियाणा के करनाल की एक विवाहिता अपने पति की क्रूरता और शराब की लत से तंग आकर वृंदावन में संत अनिरुद्धाचार्य के दरबार में पहुंची। उसने बताया कि उसका शराबी पति हर रात उसे बेरहमी से पीटता है।
इतना ही नहीं, उसने जबरदस्ती शराब पिलाने की कोशिश की और मना करने पर सिर पर कैंची से हमला किया। धमकी दी कि उसे मारकर शौचालय के गड्ढे में दफना देगा। डर के मारे वह घर छोड़कर भागी, लेकिन उसके दो छोटे बच्चे ससुराल में ही रह गए।
अपनी दुखभरी कहानी सुनाते हुए वह फूट-फूटकर रो पड़ी। अनिरुद्धाचार्य ने जब पूछा कि पुलिस में शिकायत क्यों नहीं की, तो उसने कहा कि करनाल पुलिस इसे “घरेलू मामला” बताकर टाल देती है। उसने यह भी बताया कि सरपंच और मायके वाले भी उसका साथ नहीं दे रहे। इस पर संत ने बॉलीवुड पर निशाना साधते हुए कहा कि फिल्में शराब को बढ़ावा दे रही हैं, जो समाज में ऐसी हिंसा की जड़ हैं।
शराबी पति की क्रूरता की कहानी
करनाल के रायसन में ब्याही मिथिलेश मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की रहने वाली है। उसकी शादी को 8 साल हो चुके हैं और वह दो बच्चों की मां है। उसने बताया कि उसका पति शराब पीकर उसे रात 2 बजे तक पीटता है। उसने पिटबुल नस्ल का कुत्ता पाल रखा है, जिसे वह छोड़ देता है ताकि कोई उसे बचाने न आए। मिथिलेश ने बताया कि पति ने कुत्ता खरीदने के लिए गांजा तक बेचा, जिसमें उसने मजबूरी में साथ दिया। उसने कहा, “मैंने अपने पति का धर्म निभाया, लेकिन उसने मुझे सिर्फ दर्द दिया।”
ससुराल और मायके से कोई सहारा नहीं
मिथिलेश ने बताया कि उसका पति अपनी मां को भी पीटता है। ससुर की मृत्यु हो चुकी है, और पति ने अपने भाई-भाभी को भी घर से निकाल दिया। वे अब पृथ्वी राज चौहान की प्रतिमा के पास किराए पर रहते हैं। उसने कहा, “वह मेरे बच्चों को भी मारता था। मेरे बच्चे हनी (8 साल) और सहजप्रीत (6 साल) अब ससुराल में हैं। मैं उन्हें छोड़कर भागी, क्योंकि वह ग्राइंडर मशीन लेकर मेरे टुकड़े करने की धमकी दे रहा था।” मायके की बात करें तो मिथिलेश के पिता की रक्षाबंधन के दिन मृत्यु हो गई। मां और भाई भी उसका साथ नहीं दे रहे।
बॉलीवुड पर अनिरुद्धाचार्य का तंज
मिथिलेश की आपबीती सुनकर अनिरुद्धाचार्य ने कहा, “बॉलीवुड शराब को ग्लैमरस बनाता है। यही समाज में हिंसा का कारण बन रहा है।” उन्होंने यह भी कहा कि शादी से पहले लड़के की पूरी जांच करनी चाहिए। “लड़का शराबी तो नहीं, चरित्रहीन तो नहीं, इसका पता लगाना जरूरी है। नहीं तो एक लड़की की पूरी जिंदगी बर्बाद हो जाती है।” उन्होंने मिथिलेश से पूछा कि क्या वह अपने पति को समझाने के लिए ला सकती है, लेकिन उसने कहा, “हरियाणा वाले किसी की नहीं सुनते। वह कभी नहीं आएगा।”
You may also like
आईफोन 17 सीरीज की शुरुआती सफलता के कारण 2025 में सालाना आधार पर एप्पल की बिक्री में 28 प्रतिशत की वृद्धि होगी : विश्लेषक
टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में भारत का पलड़ा भारी, सिर्फ एक मैच ही जीता पाकिस्तान
राहुल गांधी का ट्रंप के नए वीजा शुल्क पर केंद्र सरकार पर हमला
Agra Illegal Conversion Gang: आगरा के धर्मांतरण गैंग का आतंकियों से रिश्ता!, जानिए जांच में और क्या पता चला
धर्मेंद्र की सफलता के पीछे छिपा मीना कुमारी का दर्द: जानें क्या हुआ?