बिहार के पटना से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां गर्ल्स स्कूल में पढ़ने वाली पांचवीं की छात्रा ने खुद को आग लगा ली. उसने स्कूल के बाथरूम में जाकर पहले खुद पर कैरोसिन छिड़का. उसके बाद अपने आपको आग लगा ली. गंभीर हालत में झुलसी छात्रा को PMCH में भर्ती कराया गया है.
घटना गर्दनीबाग इलाके के आमला टोला कन्या विद्यालय की है. बुधवार को छात्रा ने आत्मदाह की कोशिश की. जानकारी के मुताबिक, बच्ची रोजाना की तरह सुबह 9 बजे स्कूल गई थी. वहां फिर उसने खुद को आग लगा ली. घटना के बाद गुस्साए परिजनों और छात्रों ने स्कूल में तोड़फोड़ की है. यही नहीं, पुलिस वालों के साथ भी मारपीट हुई है. लोगों ने तो थानेदार को ही थप्पड़ जड़ दिए. फिलहाल, सेंट्रल एसपी दीक्षा सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
पुलिस ने बताया- छात्रा की पहचान दमडीया की रहने वाली जोया परवीन के रूप में हुई है. छात्रा के शरीर का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से झुलसा है. स्कूल के बाहर अभी भी भारी भीड़ जुटी हुई है, जिसे हटाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस लोगों की समझाइश में जुटी है. उधर, मौके पर केरोसीन तेल का डिब्बा मिला है. जिसमें करीब आधा लीटर तेल बचा है. बाथरूम के बाहर नीले रंग का कपड़ा भी पड़ा हुआ है. बाथरूम को सील कर दिया गया है. FSL की टीम जांच कर रही है.
स्कूल में भारी पुलिस बल तैनात
घटना के बाद स्कूल के मेन गेट को बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि घटना के बाद डर के मारे स्कूल के कुछ टीचर भी भाग गए हैं. जब भीड़ स्कूल में पहुंची थी तो वहां जमकर तोड़फोड़ की गई. कुर्सियों और टेबल को तोड़ा गया है. जरूरी पेपर्स तक फाड़ दिए गए हैं. परिवार के लोंगों ने इसे हत्या बताया है. कहा- उसे किसी ने मारा है. या फिर बेटी ने किसी के दबाव में आकर खुद आग लगा ली है.
बाथरूम से धुआं निकलता दिखा
अभी तक की मिली जानकारी के अनुसार, जोया नाम की बच्ची बुधवार की सुबह स्कूल के बाथरूम में चली गई. उसके हाथ में एक बोतल भी थी. बाथरूम में जाने के बाद कुछ छात्रों को बाथरूम से धुआ निकलता हुआ दिखाई दिया, जिसके बाद से हंगामा मचा. पुलिस अब स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी है.
You may also like
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब
भारत के साथ व्यापार वार्ता पर बोले अमेरिकी वित्त मंत्री, 'हम साथ आएंगे'
गुजरात: अहमदाबाद के निकोल इलाके में मकान की छत गिरी, मलबे में दबे 5 लोग
ढाका में इंजीनियरिंग छात्रों का शाहबाग़ चौराहे पर जाम, तीन सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन